प्लेब्वॉय क्लब को एक्साइज का नोटिस, एक टेबल का बिल बना दिया 20 लाख रुपये
क्लब में तब हंगामा हुआ जब एक कस्टमर का बिल 20 लाख रुपये बना दिया गया।
विशाल पाठक, चंडीगढ़ : इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित प्लेब्वॉय क्लब में तब हंगामा हुआ, जब एक कस्टमर का बिल 20 लाख रुपये बना दिया गया। जब विदेशी गेस्ट ने इस पर आपत्ति जताई तो क्लब में जमकर हंगामा हुआ। यहीं नहीं, ये बिल देर रात दो बजे बनाया गया था। यानी शहर में डीसी के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्लेब्वॉय क्लब में देर रात दो बजे तक पार्टी चलती रही। जब विदेशी गेस्ट के एक टेबल का बिल 20 लाख रुपये आया। इस पर हंगामा होने के बाद पुलिस देर रात मामले की छानबीन में क्लब पहुंची। पुलिस ने हुक्का चलाने और देर रात तक क्लब खोलने के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, पुलिस ने विदेशी गेस्ट के एक टेबल का 20 लाख रुपये बिल बनने और देर रात दो बजे तक क्लब खुले रहने के मामले में चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को कार्रवाई के लिए लिखा। इस पर मंगलवार को एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने प्लेब्वॉय क्लब के मालिक को एक हफ्ते के अंदर अपना जवाब देने के लिए कहा है। नोटिस में पूछा गया कहां से आए थी ये विदेशी महंगी शराब
एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की ओर से प्लेब्वॉय क्लब को नोटिस भेजकर यह पूछा गया है कि जिस विदेशी गेस्ट के एक टेबल का बिल उन्होंने 20 लाख रुपये बनाया है। उसमें से जो गेस्ट को 17 लाख की विदेशी महंगी शराब परोसी गई। वह शराब एल-1 लाइसेंसी से ली गई थी या कहां से। इसका रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा गया है। साथ ही देर रात दो बजे तक क्लब कैसे खोला गया। इस पर जवाब देने के लिए कहा गया है। जबकि डीसी के आदेश के मुताबिक शहर में देर रात एक बजे तक ही नाइट क्लब खोले जा सकते हैं। पुलिस ने हुक्के के खिलाफ की कार्रवाई
इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 पुलिस थाना क्लब में शराब के अलावा हुक्का परोसने पर कार्रवाई की। डीसी ने कोविड गाइडलाइंस के तहत शहर के नाइट क्लब और डिस्कोथेक में हुक्का पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद डीसी के आदेशों की शहर के नाइट क्लबों में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्लेब्वॉय क्लब में देर रात दो बजे तक गेस्ट को हुक्का परोसने पर पुलिस ने क्लब मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्लेब्वॉय क्लब में एक टेबल का बिल बना 20 लाख रुपये
प्लेब्वॉय क्लब में जिस विदेशी गेस्ट का बिल 20 लाख रुपये बना था। उसमें 104 सुला शैंपियन, जिसकी कीमत सात लाख 40 हजार, 45 शानदों शैंपियन, जिसकी कीमत छह लाख 40 हजार, 11 प्रीमियम शैंपियन डोम तीन लाख 13 हजार की, 85 ड्रिक्स 38 हजार की और दो अंग्रेजी महंगी शराब, जिसकी कीमत 16 हजार थी। इसका कुल बिल 19 लाख 84,955 रुपये बना था। विदेशी गेस्ट की शिकायत पर एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने अब प्लेब्वॉय क्लब को नोटिस देकर जवाब मांगा है। पुलिस ने अब तक शहर के बूमबॉक्स क्लब, एस्को बार, तमजारा, रिफ बार क्लब और बुलेवार्ड क्लब के हुक्का परोसने के खिलाफ कार्रवाई की है।