प्रोमोशन न मिलने पर ईटीओ योगेश्वर शर्मा पहुंचे कैट

विभागीय प्रोमोशन न मिलने पर ईटीओ योगेश्वर शर्मा ने एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को अब केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) में चुनौती दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:35 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:35 AM (IST)
प्रोमोशन न मिलने पर ईटीओ योगेश्वर शर्मा पहुंचे कैट
प्रोमोशन न मिलने पर ईटीओ योगेश्वर शर्मा पहुंचे कैट

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : विभागीय प्रोमोशन न मिलने पर ईटीओ योगेश्वर शर्मा ने एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को अब केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) में चुनौती दी है। कैट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए विभाग को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है।

कभी क्लर्क रहे ईटीओ योगेश्वर शर्मा इस बार असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर के पद की दौड़ में हैं, लेकिन विभाग ने यूटी कैडर के ईटीओ को प्रोमोशन देकर एईटीसी लगाने के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई है। ऐसे में यूटी कैडर के ईटीओ एईटीसी नहीं लग पा रहे हैं। इसका फायदा पंजाब और हरियाणा के अफसर उठा रहे हैं। पंजाब और हरियाणा से चंडीगढ़ में अफसर डेपुटेशन पर आकर तीन साल तक मनमानी करते हैं। पूर्व एईटीसी आरके चौधरी के हरियाणा वापसी के बाद से एईटीसी का कार्यभार भी एडिशनल एक्साइज कमिश्नर आरके पोपली को दे दिया गया था। इसके बाद विभाग के यूटी कैडर के कई ईटीओ ने इसकी पूर्व एडवाइजर मनोज परिदा को शिकायत की थी। इसके बाद पीसीएस सौरभ अरोड़ा को अब एईटीसी का चार्ज संभालने के लिए दिया गया है। पंजाब-हरियाणा के सीनियर अफसर नहीं चाहते की पॉलिसी बने

प्रशासन में एक्साइज सचिव का कार्यभार वित्तीय सचिव के पास होता है। प्रशासन में वित्तीय सचिव की सीट पंजाब कैडर के आइएएस को दी जाती है। यह तीन साल के डेपुटेशन पर आते हैं। दूसरी तरफ एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर का चार्ज डीसी के पास होता है। प्रशासन में डीसी के पद पर हरियाणा कैडर के अफसर को तैनात किया जाता है। ऐसे में इन दोनों अहम पदों पर पंजाब और हरियाणा के अफसरों का कब्जा होने पर यूटी कैडर के ईटीओ को विभाग में एईटीसी बनने का मौका नहीं मिल पाता। दूसरी तरफ पंजाब और हरियाणा से आए आइएएस अफसर यूटी कैडर के ईटीओ की प्रोमोशन पॉलिसी को भी बनाने में कोई रुचि नहीं दिखाते, क्योंकि पॉलिसी बनने के बाद पंजाब और हरियाणा से आने वाले पीसीएस और एचसीएस अफसर इस पद के लिए अपनी दावेदारी नहीं कर पाएंगे। प्रोमोशन के लिए नाम भेजा, कोई फैसला नहीं

ईटीओ योगेश्वर शर्मा का नाम प्रोमोशन कर एईटीसी के पद पर नियुक्ति के लिए भेजा गया है, लेकिन अब तक ईटीओ योगेश्वर को एईटीसी का चार्ज नहीं मिला है। 10 जून 1983 को ईटीओ योगेश्वर शर्मा ने चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में बतौर क्लर्क नौकरी ज्वाइन की थी। इसके बाद 17 अक्टूबर 2007 को चंडीगढ़ प्रशासन ने उनकी पदोन्नति कर इंस्पेक्टर नियुक्त कर दिया। इसके बाद 24 दिसंबर 2014 को उन्हें ईटीओ का कार्यभार सौंप दिया गया। अब यूटी कैडर में ईटीओ योगेश्वर शर्मा ही एईटीसी की पोस्ट के लिए क्वालीफाई करते हैं। सीनियर ईटीओ होने और एईटीसी पद के लिए सभी शर्ते पूरी करने के बावजूद अब तक प्रशासन ने उनकी प्रोमोशन नहीं की है। अगस्त में है रिटायरमेंट

ईटीओ योगेश्वर शर्मा की अगस्त 2021 में रिटायरमेंट है। ईटीओ सतपाल मई 2021 में रिटायर हो चुके हैं, जबकि ईटीओ संजीव मदान की जगह अब एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में ईटीओ मानिक और ईटीओ हीना तलवार की नियुक्त हुई है।

chat bot
आपका साथी