घर पर आक्सीजन सिलेंडर के लिए ई-परमिट होगा जारी

जिन पेशेंट को घर में आक्सीजन सिलेंडर की जरूरत रहती है उन्हें पिछले काफी दिन से सिलेंडर लेने और रिफिलिग की दिक्कत आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:39 PM (IST)
घर पर आक्सीजन सिलेंडर के लिए ई-परमिट होगा जारी
घर पर आक्सीजन सिलेंडर के लिए ई-परमिट होगा जारी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : जिन पेशेंट को घर में आक्सीजन सिलेंडर की जरूरत रहती है, उन्हें पिछले काफी दिन से सिलेंडर लेने और रिफिलिग की दिक्कत आ रही है। इसका कारण यह भी है कि प्रशासन के आक्सीजन सप्लाई नोडल अधिकारी ने प्राइवेट वेंडर को बाहर सीधे सिलेंडर रीफिलिग नहीं करने के आदेश रखे हैं। अब ऐसे मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। प्रशासन ने सिलेंडर के ई-परमिट की सुविधा शुरू कर दी है। नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर की मदद से यह ई-परमिट जारी होगी। यूटी प्रशासन की वेबसाइट ष्द्धड्डठ्ठस्त्रद्बद्दड्डह्मद्ध.द्दश्र1.द्बठ्ठ/द्धद्गड्डद्यह्लद्धट्ठष्श्र1द्बस्त्र1.द्धह्लद्व पर शनिवार सुबह 11 बजे से ई-परमिट के लिए आवेदन लिए जाने शुरू किए जाएंगे। सीएचबी सीईओ कम आक्सीजन सप्लाई के नोडल अधिकारी यशपाल गर्ग ने यह आदेश जारी किए हैं। बता दें कि एजेंसी के यहां रोजाना ऐसे लोग पहुंच रहे थे जिन्हें घर पर मरीज के लिए सिलेंडर चाहिए। सिलेंडर नहीं मिलने पर उनकी एजेंसी के कर्मचारियों से काफी बहस होती थी। पुलिस तक मौके पर बुलानी पड़ती थी। अब इन दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने ई-परमिट जारी किया है। इन दस्तावेज की जरूरत

सिलेंडर के लिए ई-परमिट का आवेदन करते समय आक्सीजन के लिए डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन जरूरी है, जिसमें डॉक्टरों का लिखा हो। चंडीगढ़ का कोई भी एड्रेस प्रूफ भी अपलोड करना होगा। जब एप्लीकेशन मंजूरी होगी तो मोबाइल पर मैसेज से सूचना मिलेगी। यह मंजूरी दो दिनों के लिए मान्य होगी। ई-परमिट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं रहेगी। सिलेंडर नहीं तो 25 हजार सिक्योरिटी होगी जमा

ई-परमिट बनने के बाद 40 एमडब्ल्यू इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित सुपर एजेंसी से दो सिलेंडर तक ले सकते हैं। अगर खाली सिलेंडर पास है तो डी टाइप सिलेंडर के रिफिलिग चार्जेस 295 रुपये और 12 फीसद जीएसटी इसमें जुड़ेगा। वहीं ए और बी टाइप सिलेंडर की रिफिलिग चार्जेस 175 रुपये और 12 फीसद जीएसटी शामिल रहेगा। अगर खाली सिलेंडर नहीं है तो रिफिलिग चार्जेस तो यही रहेंगे। जबकि प्रत्येक सिलेंडर के लिए 25 हजार रुपये सिक्योरिटी एडवांस जमा होगी। जबकि रेंट 100 रुपये प्रति दिन होगा। सिक्योरिटी रेंट काटने के बाद सिलेंडर वापस करने पर लौटा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी