चंडीगढ़ कंज्यूमर कमीशन के कई कर्मचारी संक्रमित, 13 मई तक के सभी केस स्थगित, जानें कब होगी सुनवाई

चंडीगढ़ कंज्यूमर कमीशन स्टाफ के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते अब कमीशन ने 5 से 13 मई के बीच आई शिकायतों पर सुनवाई को टाल दिया है। इन शिकायतों के लिए अगली तारीख डाली गई है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:25 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:25 AM (IST)
चंडीगढ़ कंज्यूमर कमीशन के कई कर्मचारी संक्रमित, 13 मई तक के सभी केस स्थगित, जानें कब होगी सुनवाई
चंडीगढ़ कंज्यूमर कमीशन के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से शिकायतों की सुनवाई को टाल दिया गया है।

चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। कोरोना संक्रमण की वजह से जहां शहर में सब कुछ बंद पड़ा है, वहीं संक्रमण के कारण चंडीगढ़ कंज्यूमर कमीशन में भी सुनवाई बंद कर दी गई है। हालांकि बीते वर्ष से ही कंज्यूमर कमीशन में ऑनलाइन तरीके से ही शिकायतों का निपटारा हो रहा था, लेकिन अब कंज्यूमर कमीशन में स्टाफ के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस वजह से कमीशन ने 5 से 13 मई तक के सभी मामलों की सुनवाई को स्थगित कर दिया। इन तारीखों पर जिनके भी केस हैं, उनमें अब अगली तारीख डाल दी गई है।

चंडीगढ़ कंज्यूमर कमीशन में नई शिकायतें ऑनलाइन जमा हो जाएंगी लेकिन इन शिकायतों पर जल्द सुनवाई होना मुश्किल है। क्योंकि स्टाफ संक्रमित होने के बाद जजमेंट की कापी अपलोड करने से लेकर शिकायतकर्ता और दूसरी पार्टी को कापी भेजने का काम स्टाफ के कर्मचारी ही करते हैं। ऐसे में नई शिकायतों की सुनवाई टालने का निर्णय लिया गया है।

ज्यादातर शिकायतों में बन रही सहमति

चंडीगढ़ कंज्यूमर कमीशन में रोजाना 20 शिकायतें दर्ज की जाती हैं। अप्रैल से अब तक कमीशन की तीनों अदालत में करीब 22 शिकायतें ऐसी रही जिसमें शिकायतकर्ता और विपक्षी पार्टियों के बीच कमीशन में सुनवाई से पहले ही समझौता हुआ है। ऐसे में इन शिकायतों को भी कमीशन की ओर से खारिज किया गया।

इन तारीखों के केस आगे बढ़े

स्टेट कंज्यूमर कमीशन

5 और 6 मई के सभी केस 28 जून को सुने जाएंगे जबकि 7 मई के केस 29 जून को, 10 मई के केस 30 जून को , 11 मई के केस 25 मई को, 12 मई के केस 28 जुलाई को और 13 मई के केस 30 जुलाई में सुनवाई होगी। 

डिस्ट्रिक्ट फोरम-1

5 मई के केस 14 जून को सुने जाएंगे। 6 मई के केस 21 जून को, 7 मई के केस 8 जुलाई को, 10 मई के केस 14 जुलाई को, 11 मई के केस 19 जुलाई को, 12 मई के केस 22 जुलाई को और 13 मई के केस 26 जुलाई को सुने जाएंगे।

डिस्ट्रिक्ट फोरम-2

5 मई के सभी केस 2 जून, 6 मई के केस 3 जून, 7 मई के केस 4 जून, 10 मई के केस 7 जून और 11 मई के सभी केस 8 जून को इन पर सुनवाई होगी।

chat bot
आपका साथी