शिक्षा विभाग ने जारी किया 11वीं कक्षा का प्रोविजनल प्रास्पेक्ट्स

कोरोना महामारी के चलते 10वीं का परिणाम देरी से घोषित हो रहा है लेकिन शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:52 PM (IST)
शिक्षा विभाग ने जारी किया 11वीं कक्षा का प्रोविजनल प्रास्पेक्ट्स
शिक्षा विभाग ने जारी किया 11वीं कक्षा का प्रोविजनल प्रास्पेक्ट्स

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़

कोरोना महामारी के चलते 10वीं का परिणाम देरी से घोषित हो रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। 31 जुलाई को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित होने की संभावना है, जिसके बाद पांच अगस्त तक एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। परिणाम देरी से आने के बावजूद पढ़ाई जल्द शुरू हो सके इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रोविजनल प्रास्पेक्ट्स विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिया है, ताकि एडमिशन प्रक्रिया से पहले अभिभावक हर प्रकार की जानकारी ले सकें। ऑनलाइन होगी एडमिशन की सारी प्रक्रिया

प्रोविजनल प्रास्पेक्ट्स में दी गई जानकारी के अनुसार एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन ही अप्लाई करेंगे। जिसके लिए स्टूडेंट्स को 130 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस क्रेडिट और डेबिट कार्ड से अदा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन फीस और एडमिशन के लिए वेबासाइट www.ष्द्धस्त्रद्गस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ और ठ्ठद्बद्गद्यद्बह्ल.द्दश्र1.द्बठ्ठ होगी। हर प्रकार की मदद के लिए जारी किए है हेल्पलाइन नंबर

शिक्षा विभाग ने वेबसाइट पर 37 पेज का प्रोविजनल प्रोस्पेक्ट्स अपलोड किया है। जिसमें स्कूल संकाय से लेकर सीटों तक की जानकारी दी गई है। स्टूडेंट्स या अभिभावकों को परेशानी आ रही है तो 25 स्कूल के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं, जिस पर सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कॉल करके जानकारी हासिल की जा सकती है। जरूरत होने पर अभिभावक स्कूल में जाकर भी संपर्क कर सकते है। 40 के बजाए 43 स्कूलों में होगी 11वीं की एडमिशन

ग्यारहवीं कक्षा का एडमिशन इस बार 40 के बजाए 43 स्कूलों में होगी। इस बार सीबीएसई की मंजूरी के बाद गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर कलां, सेक्टर-45 और मलोया में तीन नए स्कूल शुरू किए जा रहे है। जहां पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा, हालांकि किन विषयों की कितनी सीटों पर एडमिशन होगी इसकी जानकारी प्रोविजनल प्रास्पेक्ट्स में नहीं दी गई है। अभी तक 12835 सीटों को ही दर्शाया जा रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो तीन नए स्कूलों में सत्र 2021-2022 में दो हजार से 2500 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। विभाग की तरफ से आ‌र्ट्स संकाय के टीचर्स की नियुक्ति तीनों स्कूलों में कर दी है। उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट ग‌र्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-18 के अलावा सेक्टर-20बी और सेक्टर-23 में सिर्फ ग‌र्ल्स को ही एडमिशन मिलेगी।

chat bot
आपका साथी