Raksha Bandhan 2020: हनुमान मंदिर में भगवान महाबली को बांधी 7 फीट की Eco-friendly राखी

चंडीगढ़ में महिला सुंदरकांड की सदस्यों ने श्री हनुमान जी की 32 फीट ऊंची मूर्ति को हाथ से बनाई 7 फीट की राखी बांधी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:22 PM (IST)
Raksha Bandhan 2020: हनुमान मंदिर में भगवान महाबली को बांधी 7 फीट की Eco-friendly राखी
Raksha Bandhan 2020: हनुमान मंदिर में भगवान महाबली को बांधी 7 फीट की Eco-friendly राखी

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना से बचाव अब भगवान ही कर सकता है, इसी सोच के साथ सोमवार को महिला सुंदरकांड की सदस्यों ने श्री हनुमान जी की 32 फीट की मूर्ति को 7 फीट की हाथ से बनाई राखी बांधी। राखी बांधने से पहले वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया। राखी बांधने के साथ महिलाओं ने हनुमान जी से इस महामारी से जल्द निजात दिलाने की मन्नत मांगी। हनुमान जी हम और हमारे परिवार पहले की तरह जीवन जी सके। इस राखी को बांधने के लिए सभा की सभी महिलाओं ने शिरकत की।

शहर को प्लास्टिक फ्री और प्रदूषण मुक्त बनाना है उद्देश्य

सभा की चेयरपर्सन नीना तिवारी ने बताया कि हमने जो राखी बनाई है वह पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री है। इसके इलावा इस राखी में ऐसी कोई चीज़ इस्तेमाल नहीं की गई है जो की पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए। इसे बनाने के लिए रुद्राक्ष और चंदन का इस्तेमाल किया गया है को कि मिट्टी में मिलने के बाद उसे भी साफ कर सकते है।

कोविड 19 से मुक्ति की मांग

भगवान हनुमान को राखी बांधने वाली महिलाओं ने बताया कि हमने भगवान हनुमान से मांग की है कि इस महामारी से जल्द निजात दिलाएं क्योंकि अब भगवान ही है जो हमें इस महामारी से निजात दिला सकते हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी