कोविड-19 के मामले कम होने से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बढ़ने लगी यात्रियों की आवाजाही, विमानन कंपनियां भी दिखा रही उत्साह

कोरोना संक्रमण के मामले कम आने से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। जून महीने के दूसरे हफ्ते में यात्रियों की संख्या 4000 के पार जाने लगी है। मई महीने में जहां चंडीगढ़ एयरपोर्ट से रोजाना यात्रियों की आवाजाही 1200 से 1500 के बीच थी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:46 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:46 AM (IST)
कोविड-19 के मामले कम होने से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बढ़ने लगी यात्रियों की आवाजाही, विमानन कंपनियां भी दिखा रही उत्साह
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है।

चंडीगढ़ [विकास शर्मा]। कोरोना संक्रमण के मामले कम आने से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इसी संबंध में जानकारी देते हुए  चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी प्रिंस ने बताया कि कि मई महीने में जहां चंडीगढ़ एयरपोर्ट से रोजाना यात्रियों की आवाजाही 1200 से 1500 के बीच थी, वहीं जून महीने के दूसरे हफ्ते में यात्रियों की संख्या 4000 के पार जाने लगी है। बता दें कि लॉकडाउन से पहले एयरपोर्ट से रोजाना 15 से 20 हजार लोगों की आवाजाही थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद यह संख्या 1000 से 1500 के बीच रह गई थी।  इसी साल जनवरी के बाद से मार्च तक एक फिर यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा था, लेकिन कोरोना महामारी  की दूसरी लहर ने एक बार फिर यात्रियों की आवाजाही कम कर दी थी।

कोरोना संकटकाल से पहले लगातार बढ़ रही थी यात्रियों की संख्या

कोरोना संकटकाल से पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही के आंकड़े हैरान करने वाले हैं। जिन एयरपोर्ट पर तेजी से यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है उनमें चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थान अग्रणी है। एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले यात्रियों में हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा यात्री संख्या में इजाफा हो रहा है। साल 2003 में जहां चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री की संख्या तीन लाख के करीब थी, वहीं साल 2015-16 में यात्री संख्या 16 लाख के करीब हो गई। साल 2018 में यह संख्या 20 लाख के करीब है। हालांकि साल 2019 में रनवे निर्माण के चलते ज्यादातर समय एयरपोर्ट बंद रहा बावजूद इसके सामान्य दिनों में हर महीने यात्रियों की संख्या डेढ़ से दो लाख के बीच रही। साल 2019 में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 23,50,459 यात्रियों ने सफर किया था। वहीं साल 2020 में मात्र सवा चार लाख लोगों की एयरपोर्ट पर आवाजाही रही।

इन शहरों से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी

मौजूदा समय में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स से 41 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, श्रीनगर, अहमदाबाद,गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, कुल्लू, पुणे, धर्मशाला, लेह, लखनऊ ,कोलकाता, हिसार, देहरादून, धर्मशाला और शिमला जैसे शहरों के लिए एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट है। कोविड-19 की वजह से कई एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट्स बंद कर दी थी।अब यात्रियों की संख्या में बढ़ते देख पुणे,बेंगलुरु,हैदराबाद,कोलकाता, अहमदाबाद और श्रीनगर को जाने वाली फ्लाइट्स विमानन कंपनियों दोबारा शुरु कर दिया है।

प्वांइटर -

वर्ष 2021 में यात्री संख्या का ब्यौरा  

महीना - आने वाले यात्री - जाने वाले यात्री

जनवरी - 116591 - 109851

फरवरी - 127814 - 112347

मार्च - 125129   - 110369

अप्रैल - 74134 - 70282

मई -  52050 - 49953

chat bot
आपका साथी