डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन: चंडीगढ़ में आज इन जगहों पर होगा टीकाकरण, रोजाना नौ हजार लोगों को लग रही वैक्सीन

बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 9861 लोगों का टीकाकरण किया गया। 18 से 44 साल की उम्र के 3900 लोगों ने टीकाकरण कराया।अब तक 780083 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 25969 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 18826 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:58 AM (IST)
डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन: चंडीगढ़ में आज इन जगहों पर होगा टीकाकरण, रोजाना नौ हजार लोगों को लग रही वैक्सीन
चंडीगढ़ में 18+ के 3,08,661 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में वीरवार को तीन जगहों पर डोर टू डोर वैक्सीनेशन होगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बापू धाम कॉलोनी में सीटीयू की दो बस, सेक्टर-37 और 23 में डोर टू डोर वैक्सीनेशन होगा। महा टीकाकरण अभियान के तहत बीते 24 घंटे में  8,426 लोगों ने टीकाकरण कराया।

बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 9,861 लोगों का टीकाकरण किया गया। 18 से 44 साल की उम्र के 3,900 लोगों ने टीकाकरण कराया।अब तक 7,80,083 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। 25,969 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 18,826 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। इसी तरह 24,896 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 29,472 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

18 से 44 साल की उम्र के 3,08,661 वैक्सीन की पहली डोज और 3,922 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के 1,48,926 वैक्सीन की पहली डोज और 70,509 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।60 साल से अधिक उम्र के 89,113 पहली डोज और 59,789 डोज लगवा चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग ने 27,280 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। 25,969 यानी 95.19 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। 24,396 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 24,896 यानी 102.05 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

वहीं, शहर में बुधवार को पांच कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। सेक्टर-37 में तीन, सेक्टर-49 में एक और खुड्डा अलीशेर में एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आया। इनमें दो पुरुष और तीन महिलाएं संक्रमित पाई गईं। अब तक 61,943 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। अब तक कोरोना से 809 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को 0.31 फीसद की दर से संक्रमित मामले दर्ज किए गए। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत तीन संक्रमित मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग अब तक 6,09,259 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 5,46,027 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी