Door to Door Vaccination Campaign: चंडीगढ़ में आज 12 जगह होगा मुफ्त कोरोना टीकाकरण

Door to Door Vaccination Campaign चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के डोर टू डोर टीकाकरण अभियान के तहत शहर में 12 जगह फ्री कोविड वैक्सीन लगेगी। सुखना लेक सहित अन्य जगह पर जाकर लोग मुफ्त में कोरोना बचाव के लिए टीका लगवा सकते हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:34 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:34 AM (IST)
Door to Door Vaccination Campaign: चंडीगढ़ में आज 12 जगह होगा मुफ्त कोरोना टीकाकरण
सुखना लेक पर शाम 4 से 8 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Door to Door Vaccination: शहर में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डोर-टू-टू वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू किया है। इस अभियान के तहत रोजाना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन जाकर लोगों का टीकाकरण कर रही है। छुट्टी वाले दिन भी यह अभियान जारी है। इसके तहत आज यानि बुधवार को 12 जगहों पर निशुल्क कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में जिन 12 जगहों पर टीकाकरण होगा उनमें सुखना लेक पर शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक, सेक्टर-25 स्थित कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-42 पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, मौलीजागरां, विकास नगर से गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, धनास स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर-29 स्थित सेवाधाम भारतीय विकास परिषद, सेक्टर-27डी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन, मौलीजागरां संत निरंकारी भवन, सेक्टर-37 कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-41ए कम्युनिटी सेंटर और सेक्टर-22 में डोर टू डोर निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

शहर में आज इन 7 जगहों पर होगा निशुल्क टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को शहर के साथ जगहों पर लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इन 7 जगहों में सेक्टर 26 पुलिस हॉस्पिटल, सेक्टर 17 स्थित आइएसबीटी, कंटेनमेंट जोन, कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन, कंटेनमेंट जोन ईस्ट, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सारंगपुर और सब्जी मंडी सेक्टर 26 में लोगों का निशुल्क कोरोना कोविड-19 के लिए लोगों को पैसे नहीं देने पड़ेंगे।

शहर में अब तक करीब छह लाख लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शहर में अब तक करीब छह  लाख लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टेस्ट हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 5,98,067 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कर चुका है। इनमें से 53,4,877 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शहर में अब तक 61,907 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी