ट्रैफिक सिग्नल पर डीएमएस स्क्रीन, ट्रैफिक जाम, रीकारपेटिग वर्क की मिलेगी जानकारी, रूट डायर्वट का सुझाव मिलेगा

शहर के 40 चयनित ट्रैफिक लाइट प्वाइंट पर एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) इंस्टॉल किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:50 PM (IST)
ट्रैफिक सिग्नल पर डीएमएस स्क्रीन, ट्रैफिक जाम, रीकारपेटिग वर्क की मिलेगी जानकारी, रूट डायर्वट का सुझाव मिलेगा
ट्रैफिक सिग्नल पर डीएमएस स्क्रीन, ट्रैफिक जाम, रीकारपेटिग वर्क की मिलेगी जानकारी, रूट डायर्वट का सुझाव मिलेगा

एडेप्टिस ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से जहां अधिक वाहन ग्रीन सिग्नल लंबे समय तक रहेगा

हाई रेजोल्यूशन कैमरे पकड़ेंगे गलत हरकत, कंट्रोल रूम को चली जाएगी तस्वीर

फोटो सहित

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के 40 चयनित ट्रैफिक लाइट प्वाइंट पर एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस) इंस्टॉल किए जा रहे हैं। जो रोड पर हैवी ट्रैफिक की पहले से जानकारी दे देगा। साथ ही ग्रीन सिग्नल को ज्यादा देर के रखेगा। 80 डायनामिक मैसेजिग साइन (डीएमएस) स्क्रीन सिक्योरिटी कैमरा के साथ 40 ट्रैफिक सिग्नल पर इंस्टॉल की जा रही हैं। इससे लोगों को पहले ही स्क्रीन पर आगे रोड पर जाम, ब्लॉकेज की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही अगर कोई रोड पर रीकारपेटिग वर्क भी चल रहा है यह पता चल जाएगा। इतना ही नहीं यह स्क्रीन सिग्नल पर मौजूद लोगों को यह भी सुझाव देगी कि उन्हें किस रूट से जाना चाहिए। इतना ही नहीं इस पर लोगों को जानकारी देने वाले मैसेज भी डिस्प्ले होंगे। एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का फायदा यह होगा कि जिस सिग्नल पर अधिक ट्रैफिक होगा ग्रीन सिग्नल ऑटोमेटिक ही लंबे समय तक इसे निकालने के लिए होगा। 20 से अधिक सिग्नल पर यह इंस्टॉल भी हो चुके हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह काम

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यह ऑटोमेटिक सिस्टम ट्रैफिक सिग्नल पर इंस्टॉल हो रहा है। इस पर करीब ढाई करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसका कमांड सेंटर सेक्टर-17 में तैयार किया जा रहा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को इस काम का कांट्रेक्ट स्मार्ट सिटी लि. कंपनी ने सौंप रखा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 295 करोड़ रुपये का कांट्रेक्ट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ किया गया है। इसमें कई काम होने हैं। हाई रेजोल्यूशन कैमरे गलत हरकत कैप्चर कर भेजेंगे कंट्रोल रूम

इन सभी 40 ट्रैफिक सिग्नल पर हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए जाएंगे। यह ट्रैफिक वायलेशन तो पकड़ेगा ही साथ ही इससे वाहन चालक के चेहरे और वाहन की पहचान भी आसानी से हो सकेगी। इन कैमरों की और भी कई खासियत होगी, जिसमें पैन-टिल्ट और जूम जैसी सुविधा होगी। जो किसी भी आपत्तिजनक या गलत हरकत को कैप्चर कर ऑटोमेटिक कंट्रोल रूम को भेज देगा।रोड के साथ ही ऐसे कैमरे एंट्री एग्जिट प्वाइंट, मुख्य गवर्नमेंट प्राइवेट बिल्डिग, स्कूल, हॉस्पिटल और पार्किंग जैसी जगहों पर भी इंस्टॉल किए जाएंगे। इमरजेंसी वाहनों को भी मिलेगा रास्ता

एटीसीएस से इमरजेंसी वाहनों को भी सीधे निकलने का रास्ता मिलेगा। अभी तक इन्हें मैनुअली निकालने के लिए प्रयास होता है, जिससे कई बार देरी हो जाती है। एटीसीएस तुरंत पता लगाकर ग्रीन सिग्नल देगा। एंबुलेस और फायर टेंडर को निकलने के लिए तुरंत रास्ता मिलेगा। कोट्स.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्क्रीन, नई लाइट्स, स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे सहित कई तरह की डेवलमेंट हो रही हैं। ट्रायल बेस पर चलने वाले इन सिस्टम का जनवरी तक अधिकारिक तौर पर संचालक होने की संभावना हैं। इससे सुरक्षा, सुविधा के साथ पुलिस को भी काफी मदद मिलेगी। एसपीएस सोंधी

डीएसपी ट्रैफिक, एडमिन

chat bot
आपका साथी