जिला स्तरीय कमेटी सभी कोविड केयर सेंटरों में रखेगी निगरानी

डीसी गिरीश दयालन ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर 100 एमजी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:32 AM (IST)
जिला स्तरीय कमेटी सभी कोविड केयर सेंटरों में रखेगी निगरानी
जिला स्तरीय कमेटी सभी कोविड केयर सेंटरों में रखेगी निगरानी

जागरण संवाददाता, मोहाली : डीसी गिरीश दयालन ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर 100 एमजी उपलब्ध करवाया जा रहा है। राज्य सरकार ने सरकारी और निजी कोविड देखभाल केंद्रों व निजी कोविड देखभाल केंद्र के केमिस्टों को सरकारी स्टॉक से इंजेक्शन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करने और इस पर नजर रखने के लिए सरकार के सेंट्रल स्टोर पर प्राप्त सप्लाई सभी जिलों को आवंटित की जाएगी। इसे पंजाब के सरकारी कोविड देखभाल केंद्रों और निजी कोविड देखभाल केंद्रों में केमिस्टों को उपलब्ध करवाया जा सके। हालांकि निजी कोविड देखभाल केंद्रों व निजी कोविड देखभाल केंद्रों में केमिस्टों को यह दवा उपलब्ध करवाने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें उपायुक्त, सिविल सर्जन और जोनल लाइसेंसिग अथॉरिटी, ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर के प्रतिनिधि शामिल होंगे जो दवा वितरण संबंधी निर्णय लेंगे।

निजी कोविड देखभाल केंद्रों (सीसीसी) स्थित केमिस्टों को उपलब्ध करवाए गए इंजेक्शनों का भुगतान पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन (पीएचएससी) के अलग बैंक खाते में किया जाएगा। इस बैंक खाते का विवरण इस प्रकार है : एक्सिस बैंक लिमिटेड, ब्रांच- सेक्टर 38, चंडीगढ़, आइएफएससी कोड - यूटीआइबी 0001472, खाता संख्या - 913010047736911 है।

इस दवा के लिए निजी कोविड देखभाल केंद्रों में केमिस्टों से उतने ही दाम वसूले जाएंगे जितना कि इनकी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत खरीद की गई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की मौजूदा कीमतें विभिन्न कंपनियों की ओर से अलग-अलग है, जिनमें जाइड्स कैडिला (लिक्विड) की 1158 रुपये प्रति शीशी, हीटीरा की 2500, माइलन की 1400, सिपला की 1189, सिजीन व सनफार्मा की 1400, जबिलंट की 1450 और डॉ. रेडीज की 1670 प्रति शीशी ली जाती है। ये दरें जीएसटी के अलावा हैं जोकि 12 प्रतिशत है।

chat bot
आपका साथी