28 अप्रैल से शुरू होगा दिनेश वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, चंडीगढ़ 12 टीमों के बीच होगी टक्कर

दिनेश वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 28 अप्रैल से 21 मई तक होगा। प्रतियोगिता में शहर की 12 टीमें भाग लेंगी। हर टीम आपस में चार लीग मैच खेलेगी। ग्रुप की टॉप दो टीमें के बीच फाइनल खेला जाएगा।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:47 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:47 AM (IST)
28 अप्रैल से शुरू होगा दिनेश वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, चंडीगढ़ 12 टीमों के बीच होगी टक्कर
28 अप्रैल से शुरू होगा दिनेश वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट।

चंडीगढ़, जेएनएन। दिनेश वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 28 अप्रैल से 21 मई तक आइवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी क्रिकेट मैदान में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य अमरजीत कुमार ने बताया कि दिनेश वर्मा स्टेट व डिस्ट्रिक्ट स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी थे, लेकिन रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई। जिनकी याद में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। हर टीम आपस में चार लीग मैच खेलेगी। ग्रुप की टॉप दो टीमें के बीच फाइनल खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी, एस टिंकू क्रिकेट अकादमी मोहाली, वाईजेआर क्रिकेट अकादमी-24,क्रिस्टल स्पोर्ट्स अकादमी-34, वाईएमसीए क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़, चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी यूटी-1, डीएवी क्रिकेट अकादमी-8, सनराइर्ज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर, एस टिंकू क्रिकेट अकादमी-ए, सेंचुरी क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़, डीएवी क्रिकेट अकादमी पंचकूला और चैंपियन क्रिकेट अकादमी खरड़ की टीमें भाग ले रही हैं।

बेहतरीन खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

इस प्रतियोगिता के हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन अॉफ द मैच दिया जाएगा, जबकि प्रतियोगिता के समापन समारोह में बेहरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब दिया जाएगा।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स की रहेगी नजर

अमरजीत कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट्स के दौरान हमारे सेलेक्टर्स भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे, जो खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उन्हें चयनित कर भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। हम इन खिलाड़ियों को भविष्य में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने का मौका देंगे, ताकि यह खिलाड़ी क्रिकेट में अपना करियर बना सकें।

chat bot
आपका साथी