पीयू हास्टल मैस की डाइट में 10 रुपये तक इजाफा, विरोध में उतरे छात्र संगठन

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन कैंपस स्थित सभी मैस में डाइट के रेट बढ़ा दिए हैं। स्टूडेंट्स के अनुसार डाइट में 10 रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:26 PM (IST)
पीयू हास्टल मैस की डाइट में 10 रुपये तक इजाफा,  विरोध में उतरे छात्र संगठन
पीयू हास्टल मैस की डाइट में 10 रुपये तक इजाफा, विरोध में उतरे छात्र संगठन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन कैंपस स्थित सभी मैस में डाइट के रेट बढ़ा दिए हैं। स्टूडेंट्स के अनुसार डाइट में 10 रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है। पीयू प्रशासन के फैसले के खिलाफ सभी छात्र संगठन एकजुट हो गए हैं। मंगलवार को पीयू प्रशासन द्वारा 2021-22 सत्र के लिए मैस रेट बढ़ाने के खिलाफ मेमोरेडम देने की तैयारी है। छात्रों का कहना है कि पीयू प्रशासन तुरंत फैसले को वापिस लें नहीं तो इसके खिलाफ स्टूडेंट्स सड़कों पर उतरेंगे। स्टूडेंट्स फार सोसाइटी(एसएफएस) की ओर से मैस डाइट और पीयू स्टूडेंट सेंटर पर डाइट के रेट बढ़ाने के खिलाफ आवाज उठाई है। छात्र नेता संदीप ने कहा कि कोविड महामारी के बीच स्टूडेंट्स वैसे ही आर्थिक तौर पर मुश्किल में हैं। कई स्टूडेंट्स के परिवार वाले अपने बच्चों की फीस ही मुश्किल से भर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीयू के फैसले से पीयू के हर हास्टलर पर सालाना 12 से 15 हजार रुपये अतिरिक्त बोझ पड़ने की उम्मीद है। स्टूडेंट सेंटर पर भी अब खाने की प्लेट में 5 से 10 रुपये तक इजाफा करने के लिए प्रस्ताव डीएसडब्ल्यू के पास पहुंच चुका है। उधर मैस कांट्रेक्टर और अन्य दुकानदारों का कहना है कि गैस के रेट बढ़ाने के कारण रेट तो बढ़ाने ही पड़ेंगे। गौरतलब है कि बीते करीब दो साल से पीयू की अधिकतर मैस और स्टूडेंट सेंटर की सभी दुकानें बंद हैं और तीन वर्ष से खाने के रेट नहीं बढ़े हैं। पीयू मैस में खाने के नए रेट इस प्रकार तय किए हैं

- लड़कों की मैस में डाइट - 43.50 रुपये

- लड़कियों की मैस में डाइट- 42 रुपये

- स्पेशल डाइट - 48 रुपये

- चाय- 10 रुपये

- टी डिप-डिप बैग -10 रुपये

- हॉट काफी- 19 रुपये

- दही लस्सी मीठी-21 रुपये

- मिल्क सेक विद रोफजा- 26 रुपये

- कोल्ड काफी- 26 रुपये

chat bot
आपका साथी