डीजल, राजा, आस्कर और अप्पु पर सिटी ब्यूटीफुल की सुरक्षा का जिम्मा

पंजाब और हरियाणा की राजधानी यूटी चंडीगढ़ में 24 घंटे वीवीआइपी मूवमेंट मुख्यमंत्रियों के साथ सभी प्रमुख सरकारी आवास गवर्नर हाउस मंत्रालय सचिवालय पंजाब-यूटी पुलिस हेडक्वार्टर सहित सख्त कानून व्यवस्था के बीच पुख्ता सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी ट्रैकर डाग डीजल स्नाइपर राजा आस्कर और अप्पु पर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:15 AM (IST)
डीजल, राजा, आस्कर और अप्पु पर सिटी ब्यूटीफुल की सुरक्षा का जिम्मा
डीजल, राजा, आस्कर और अप्पु पर सिटी ब्यूटीफुल की सुरक्षा का जिम्मा

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़

पंजाब और हरियाणा की राजधानी यूटी चंडीगढ़ में 24 घंटे वीवीआइपी मूवमेंट, मुख्यमंत्रियों के साथ सभी प्रमुख सरकारी आवास, गवर्नर हाउस, मंत्रालय, सचिवालय, पंजाब-यूटी पुलिस हेडक्वार्टर सहित सख्त कानून व्यवस्था के बीच पुख्ता सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी ट्रैकर डाग डीजल, स्नाइपर राजा, आस्कर और अप्पु पर है। चंडीगढ़ पुलिस का अहम हिस्सा वेलट्रेंड 10 ट्रैकर और तीन स्नाइपर डाग की जिम्मेदारी की तरह रूटीन कामकाज, प्रशिक्षण भी काफी अनुशासित है। सेक्टर-26 पुलिस लाइन में इन स्पेशल डाग्स को रहने के साथ ट्रेनिग सेंटर, ट्रेनर पुलिसकर्मी, हेल्थ रूटीन चेकअप की व्यवस्था है।

पुलिस विभाग में शामिल करने से पहले इन्हें 9 महीने की अलग-अलग ट्रेनर से ट्रेनिग दिलाकर ट्रेंड किया जाता है। इसमें खून, नशा, गोला-बारूद, वारदात में शामिल अपराधी, वैपन, वाहन खोजने जैसी आपराधिक गतिविधियों को पकड़ने की क्षमता हो जाती है। 45 मिनट की रोजाना ट्रेनिग, 30 जगह ड्यूटी

पुलिस लाइन में तैनात ट्रेनर एएसआइ बहादुर सिंह ने बताया कि सभी डाग्स की उम्र दो वर्ष है। सभी को उनकी विशेषताओं के आधार पर रोजाना पुलिस लाइन में 45 मिनट एक्सरसाइज और ट्रेनिग करवाई जाती है। ट्रेनिग में अपनी विशेषताओं के लिए पहचाने जाने वाले डाग को माकड्रिल की तरह ट्रेनिग दी जाती है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग वीवीआइपी मूवमेंट, विशेष कार्यक्रम, त्योहारी सीजन, जघन्य अपराध, बम की सूचना सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में रोजाना 30 जगह ड्यूटी होती है। इसके अलावा गवर्नर हाउस, मुख्यमंत्रियों के निवास, पुलिस हेडक्वार्टर, सचिवालय, हाई कोर्ट सहित सभी प्रमुख स्थानों की चेकिग करवाई जाती है। इनकी ये विशेषता

ट्रैकर डाग्स : चोरी, हत्या, गोलीकांड, अनसुलझे मामलों की पड़ताल, एक्सीडेंट, लूट, डकैती, झपटमारी सहित अन्य केसों को सुलझाने में सक्षम।

स्नाइपर डाग्स : शहर में आग की घटना, होटल, रेलवे स्टेशन, वीआइपी ड्यूटी, मुख्यमंत्री निवास, गवर्नर हाउस, माडल जेल, माल, मार्केट में तलाशी की जिम्मेदारी। विभाग में तैनात 13 ट्रेंड डाग्स की अहम जिम्मेदारी होती है। रोजाना ट्रेनिग के साथ करीब 30 जगह मुस्तैदी से ड्यूटी होती है। इसके खान-पान, व्यायाम, ट्रेनिग, हेल्थ चेकअप का भी रूटीन बना हुआ है।

बहादुर सिंह, एएसआइ, ट्रेनर

पुलिस विभाग में तैनात ट्रेंड डाग्स का सुरक्षा में अहम रोल होता है। इनकी मदद से पुलिसकर्मियों को अपनी सूचना के आधार पर जल्द और सटिक परिणाम मिल जाते हैं। इनकी संख्या भी जल्द बढ़ाई जाएगी।

- मनोज कुमार मीणा, एसपी, हेडक्वार्टर और क्राइम

chat bot
आपका साथी