चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब धर्मशाला कनेक्ट, पहली फ्लाइट में गए 31 यात्री

इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला भी कनेक्ट हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 08:55 PM (IST)
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब धर्मशाला कनेक्ट, पहली फ्लाइट में गए 31 यात्री
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब धर्मशाला कनेक्ट, पहली फ्लाइट में गए 31 यात्री

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला भी कनेक्ट हो गया है। धर्मशाला से चंडीगड़ को उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआइ9आइ813 एयरपोर्ट से 39 यात्री चंडीगढ़ पहुंचे, वहीं, एयरपोर्ट से धर्मशाला के लिए सुबह 9:38 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट में 31 यात्री और एक बच्चा धर्मशाला गए। धर्मशाला से पहली उड़ान से चंडीगढ़ पहुंचने वाले और चंडीगढ़ से धर्मशाला जाने वाले यात्रियों का एयर इंडिया ने शानदार स्वागत किया। विमानन कंपनी की तरफ से यात्रियों को फूलों के गुलदस्ते दिए गए और मिठाई खिलाई गई। मौके पर चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ सुनील दत्त, चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की एडवाइजरी कमेटी के मेंबर सतपाल गुप्ता, चीफ इमिग्रेशन ऑफिसर संजीव कुमार, सीआइएसएफ के इंचार्ज दीपरजॉय मौजूद रहे। एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर एमआर जिदल ने बताया कि धर्मशाला एयरपोर्ट के नजदीक माता के शक्तिपीठ, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास स्थान है जिस वजह इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को खासी सुविधा होगी। आइएलएस कैट-2 इंस्टॉलेशन के बाद नहीं होगी फ्लाइट लैंडिग में कोई दिक्कत

विटर सीजन में इस बार किसी विमानन कंपनी को कोहरे की वजह से अपना शेड्यूल नहीं बदलना पड़ेगा। सीईओ सुनील दत्त ने बताया कि पिछले एक साल में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी विकास हुआ है। इसमें रनवे विस्तार, इंस्ट्रूमेंट लैंडिग सिस्टम(आइएलएस) कैट -2 इंस्टॉलेशन और वाच ऑवर्स बढ़ाए जाना अहम है। रनवे विस्तार से अब चंडीगढ़ इंटरनेशनल पर कोई बड़ा विमान लैंडिग कर सकता है। कैट -2 इंस्टॉलेशन से अब फ्लाइट्स की लैंडिग में कोई दिक्कत नहीं होगी। एयरपोर्ट पर पहले आइएलएस कैट-1 इंस्टॉल था जिस वजह से फ्लाइट को लैंडिग के लिए 1200 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए होती थी लेकिन अब कैट टू इंस्टॉलेशन की मदद से 800 मीटर की विजिबिलिटी पर आराम से लैंडिग हो सकेगी। कैट-3 इंस्टालेशन का काम शुरू है और अगले विटर सीजन में तो जीरो विजिबिलिटी पर फ्लाइट्स की लैंडिग हो सकेगी। वाच ऑवर्स बढ़ाए जाने के बाद अब देर रात तक फ्लाइट्स का संचालन बढ़ा है। एयरपोर्ट के शेड्यूल पर नजर डालें तो एयरपोर्ट से गोएयर की फ्लाइट जी8 138 दिल्ली के लिए रात 8:40 बजे उड़ान भरती है। वहीं, सुबह इंडिगो की 6ई 372 फ्लाइट शाम को 7:50 बजे श्रीनगर के लिए रवाना होती है। मौजूदा समय में 33 फ्लाइट्स का शेड्यूल

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मौजूदा समय में 33 फ्लाइट्स का शेड्यूल है। एयरपोर्ट से लेह, श्रीनगर, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, नांदेड़ साहिब, जयपुर, कुल्लू, शिमला, धर्मशाला, हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट्स हैं। इसके अलावा शारजाह और दुबई के लिए भी चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सीधी फ्लाइट है।

chat bot
आपका साथी