मोहाली का पहला कंटेनमेंट जोन बना ढकौली, लोगों ने किया विरोध

जिले में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट क‌र्फ्यू लागू हैं। इसके बावजूद ढकौली एरिया में संक्रमण के मामले में बड़ा विस्फोट हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:55 PM (IST)
मोहाली का पहला कंटेनमेंट जोन बना ढकौली, लोगों ने किया विरोध
मोहाली का पहला कंटेनमेंट जोन बना ढकौली, लोगों ने किया विरोध

जासं, जीरकपुर (मोहाली) : जिले में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट क‌र्फ्यू लागू हैं। इसके बावजूद ढकौली एरिया में संक्रमण के मामले में बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां कोरोना के करीब एक हजार एक्टिव केस हैं। इस देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को ढकौली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। इसमें पीरमुछल्ला, किशनपुरा और गाजीपुर भी शामिल हैं। एरिया को 22 अप्रैल तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में ठेके खुले, मगर बाकी दुकानें कराई बंद

उधर, एकाएक कंटेनमेंट जोन घोषित करने पर ढकौली के लोग भड़क उठे। उन्होंने मंगलवार को प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने प्रशासन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया। कहा कि कंटेनमेंट जोन में शराब की दुकानें तो खुल रही हैं, लेकिन आम कारोबारियों की दुकानें बंद कराई जा रही हैं। हालांकि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया। एक लाख आबादी है ढकोली की

कंटेनमेंट जोन बने ढकौली एरिया की आबादी करीब एक लाख है। इसमें आम रिहायशी इलाकों के साथ-साथ आर्मी एरिया भी शामिल है। मंगलवार को पुलिस ने मुनादी कर लोगों ने कंटेनमेंट जोन से बाहर न निकलने की अपील की। ढकौली में घर के बाहर घूमता मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, केस दर्ज

जासं, जीरकपुर : ढकौली थाना पुलिस ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्वारंटाइन मरीज को घर के बाहर घूमने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान अतुल वत्स निवासी मकान नंबर- 1001 गोल्डन सैंड्स कॉलोनी ढकौली के रूप में हुई है। जांच अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि उन्हें ढकौली सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि अतुल वत्स, जिसकी छह अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसे 17 दिन तक घर में क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वह घर से बाहर घूमता मिला। पुलिस ने उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 269, 270, 271 के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी