डेंगू का डंक : 25 नए मामले, अकेले मौलीजागरां में मिले 10 केस

डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को 25 नए डेंगू के मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:20 PM (IST)
डेंगू का डंक : 25 नए मामले, अकेले मौलीजागरां में मिले 10 केस
डेंगू का डंक : 25 नए मामले, अकेले मौलीजागरां में मिले 10 केस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को 25 नए डेंगू के मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक 10 केस मौलीजागरां से आए हैं। मौलीजागरां डेंगू का हॉट स्पॉट एरिया बन गया है। इसके बाद बुडैल में चार केस सामने आए। वहीं, मनीमाजरा, फैदां और धनास में दो-दो केस सामने आए। वहीं, रामदरबार, कजहेड़ी, सेक्टर-28, सेक्टर-45 और सेक्टर-46 में एक-एक केस सामने आया। अभी तक अक्टूबर में 335 केस सामने आ चुके हैं, जबकि कुल 419 केस हैं। मलेरिया का कोई नया मामला सोमवार को सामने नहीं आया। अन्य राज्यों से भी 93 डेंगू के मामले सामने आए। पीजीआइ, जीएमसीएच-32 सहित अन्य अस्पतालों में यह उपचाराधीन हैं।

यहां मिला डेंगू लारवा

घर चेक किए 5040

कंटेनर चेक किए 7147 68 में लारवा मिला

कूलर चेक किए 1198 31 में लारवा मिला

ओवरहेड टैंक 2826 दो में लारवा, 51 बिना ढके मिले

होदी चैक आठ लारवा नहीं मिला

टायर चैक 114 लारवा नहीं मिला

चार चालान, 170 नोटिस किए जारी

जिनके यहां डेंगू का लारवा मिला उनमें से चार के चालान किए गए। अभी तक 438 चालान जारी हो चुके हैं। 170 को नोटिस जारी किया गया। अभी तक 7764 को ऐसे नोटिस दिए जा चुके हैं, जबकि 326 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 94 घरों में स्प्रे की गई। 132 जगहों पर दवाई डाली गई। शहर में अलग-अलग जगह फॉगिग की गई।

कोरोना से चार संक्रमित मिले

कोरोना के मामले अभी आने बंद नहीं हुए ओर डेंगू का कहर टूट पड़ा है। सोमवार को कोरोना चार नए संक्रमित मामले सामने आए। हालांकि पांच मरीज ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर भी आए। चंडीगढ़ सक्रिय मामले अब 24 रह गए हैं। पिछले सात दिनों में औसत रोजाना दो केस सामने आए हैं। 24 घंटे में 1761 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं, 4046 को कोरोना का टीका लगा। पिछले सात दिनों में औसत 3335 को कोरोना का टीका लगा है।

chat bot
आपका साथी