ट्राईसिटी में डेंगू मरीज बढ़ने से नारियल पानी के दाम भी बढ़े, एक पीस की कीमत 60 रुपये

रविवार को नारियल का सिंगल पीस चंडीगढ़ में 50 से 60 रुपये में मिल रहा है जो कि अक्टूबर महीने में बहुत ज्यादा है। वहीं अन्य फलों के दामों की बात करें तो सेब के दाम भी आसमान छू रहे है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:59 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:59 PM (IST)
ट्राईसिटी में डेंगू मरीज बढ़ने से नारियल पानी के दाम भी बढ़े, एक पीस की कीमत 60 रुपये
नारियल पानी के दाम में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ट्राईसिटी में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पौष्टिक खान-पान के साथ सबसे अहम है नारियल पानी। नारियल पानी को डेंगू मरीज के लिए अहम माना जाता है। क्योंकि यह प्लाज्मा को सशक्त करता है और डेंगू को हराने में मदद करता है। जिस प्रकार से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है उसी तेजी से नारियल पानी के रेट भी बढ़ रहे हैं।

रविवार को नारियल का सिंगल पीस चंडीगढ़ में 50 से 60 रुपये में मिल रहा है जो कि अक्टूबर महीने में बहुत ज्यादा है। वहीं, अन्य फलों के दामों की बात करें तो सेब के दाम भी आसमान छू रहे है। शहर में कश्मीरी और किन्नौरी सेब की ज्यादा सप्लाई होती है। इनमें किन्नौरी सेब के दाम 100 से 140 रुपये हैं जबकि कश्मीरी सेब 50 से 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।

इंदाैरी प्याज के दामों ने भी आया उछाल

सर्दियों का आगाज होने से पहले ही शहर में प्याज के दाम भी बढ़ते नजर आ रहे है। शहर में मिलने वाली इंदौरी प्याज 40 से 45 किलो जबकि राजस्थान से आने वाला मोटे छिलके का प्याज 35 से 60 रूपये प्रति किलो मिल रहा है। वहीं मटर 100 से 120 रूपये प्रति किलो बाजार में उपलब्ध है।  

सब्जियों के रेट

प्याज इंदौरी        40 से 45 रुपये  

प्याज  राजस्थानी    35 से 40 रुपये  

टमाटर            50 से 60 रुपये  

घीया             30 से 40 रुपये  

मिर्च             50 से 60 रुपये  

मटर             100 से 120 रुपये  

आलू स्टोर         15 से 20 रुपये  

आलू पहाड़ी       20 से 25 रुपये  

खीरा            30 से 40 रुपये  

भिंडी            50 से 80 रुपये  

नींबू            50 से 60 रुपये  

कद्दू             30 से 40 रुपये  

फलों के रेट

अनार            70 से 120 रुपये  

नारियल पानी    50 से 60 रुपये  

मौसमी           40 से 60 रुपये  

सेब किन्नौरी       100 से 140 रुपये  

सेब कश्मीरी      50 से 80 रुपये 

chat bot
आपका साथी