डेंगू का डंक : चंडीगढ़ में मिले 39 नए केस

डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को दो मामले कम आने से जो उम्मीद जगी थी सोमवार को पांच अधिक आने से इसको धक्का लगा। एक साथ 39 केस सोमवार को सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:10 AM (IST)
डेंगू का डंक : चंडीगढ़ में मिले 39 नए केस
डेंगू का डंक : चंडीगढ़ में मिले 39 नए केस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को दो मामले कम आने से जो उम्मीद जगी थी सोमवार को पांच अधिक आने से इसको धक्का लगा। एक साथ 39 केस सोमवार को सामने आए। हालांकि राहत इस बात की है कि चंडीगढ़ में दूसरे शहरों की तरह मौत उतनी नहीं हो रही जितनी इन शहरों में हो रही है। अक्टूबर में ही अभी तक 570 केस सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञ उम्मीद जगा रहे हैं कि सप्ताह तक डेंगू के मामलों में कमी आनी शुरू होगी। बारिश के बाद ठंड बढ़ने से अब तापमान कम हो गया है। कम तापमान में डेंगू का मच्छर उतनी तेजी से नहीं पनपता। 30 से 32 डिग्री तापमान इसके लिए बहुत अच्छा होता है। अब तापमान कम होकर 19 तक आ गया है। ऐसे में राहत तभी मिलेगी जब सही में केस कम आने लगेंगे।

डेंगू डेली रिपोर्ट

स्टेटस सोमवार अक्टूबर कुल

डेंगू मामले 39 570 654

अन्य राज्यों से आए-- -- 133

मलेरिया -- -- 06 यहां मिला डेंगू लारवा

घर चेक किए 4918

कंटेनर चेक किए 6886 98 में लारवा मिला

कूलर चेक किए 1214 24 में लारवा मिला

ओवरहेड टैंक 3145

लारवा मिला तीन में

बिना ढके मिले 19

होदी चेक 10

लारवा मिला एक में

टायर चेक 119

लारवा मिला पांच में दो चालान, 112 को नोटिस

जिनके यहां डेंगू का लारवा मिला उनमें से दो के चालान किए गए। अभी तक 453 चालान जारी हो चुके हैं। 111 को नोटिस जारी किया गया। अभी तक 8423 को ऐसे नोटिस दिए जा चुके हैं, जबकि एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ऐसे अभी तक 332 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 102 घरों में स्प्रे की गई। 103 जगहों पर दवाई डाली गई। शहर में अलग-अलग जगह फॉगिग की गई। कोरोना के दो नए केस मिले

कोरोना के सोमवार को दो नए केस मिले। वहीं एक व्यक्ति ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर आया। इससे सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 29 रह गई है। 24 घंटों में 1458 सैंपल लिए गए। सात दिनों में औसत केस की संख्या तीन हो गई है। सोमवार को 3854 को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी