डेंगू का कहर : ट्राईसिटी में रिकार्ड 173 नए केस, दो मरीजों की मौत

कोरोना की तरह अब डेंगू भी जानलेवा साबित हो रहा है। मृत्यु दर कोरोना से भी अधिक होने से लोगों में दहशत का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:30 AM (IST)
डेंगू का कहर : ट्राईसिटी में रिकार्ड 173 नए केस, दो मरीजों की मौत
डेंगू का कहर : ट्राईसिटी में रिकार्ड 173 नए केस, दो मरीजों की मौत

जासं, चंडीगढ़ : कोरोना की तरह अब डेंगू भी जानलेवा साबित हो रहा है। मृत्यु दर कोरोना से भी अधिक होने से लोगों में दहशत का माहौल है। ट्राईसिटी में वीरवार को एक साथ रिकॉर्ड 173 डेंगू पॉजिटिव केस सामने आए। दो मरीजों लोगों की मौत भी हुई। पिछले एक सप्ताह में दस मरीजों की मौत हो चुकी है।

वीरवार को मोहाली में सबसे अधिक 93, चंडीगढ़ में 35 और पंचकूला में 45 नए केस सामने आए। मोहाली में डेंगू से वीरवार को दो मौत हुई। इस तरह केवल दो दिनों में ही डेंगू से छह जाने जा चुकी हैं। अस्पतालों में बेड पड़े कम, प्लाज्मा की किल्लत

डेंगू के मामले अचानक इतने बढ़ गए हैं कि अब अस्पतालों में इलाज के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर कम पड़ गया है। बेड तक उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। चंडीगढ़ में सेक्टर-48 के कोविड स्पेशल हॉस्पिटल में डेंगू मरीजों का इलाज शुरू किया गया है। लेकिन केस बढ़ने पर प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को इस पर हेल्थ सेक्रेटरी ने अहम मीटिग बुलाई है। बताया जा रहा है कि आपात स्थिति के लिए कोविड केयर सेंटर में भी डेंगू के इलाज की सुविधा शुरू करने की तैयारी है। अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं होने पर स्ट्रेचर पर इलाज हो रहा है। बाहरी मरीजों को ना

कोरोना महामारी की तरह ही अब डेंगू के केस बढ़ने पर चंडीगढ़ प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। बाहरी मरीजों को चंडीगढ़ नहीं भेजने के लिए पंजाब और हरियाणा सहित दूसरे राज्यों को रिमाइंडर भेजा जाएगा। उन्हें अपने मरीजों का इलाज वहीं करने के लिए कहा जाएगा। इस समय चंडीगढ़ में 109 बाहरी मरीजों का इलाज चल रहा है। पीजीआइ पर ऐसे मरीजों का वर्कलोड बढ़ रहा है। रेफ्रीजरेटर की बैक ट्रे और वेस्टर्न टॉयलेट शीट में भी मिल रहा लारवा

डेंगू के मामले आने पर लोग सचेत हुए हैं वह घर और आस-पास गहन ध्यान भी रख रहे हैं। लेकिन कई ऐसी जगह है जहां नजर पहुंच ही नहीं रही। यही जगह डेंगू का लारवा पल रहा है। घरों में रेफ्रीजरेटर की बैक ट्रे में जमा पानी के अंदर डेंगू का लारवा पैदा हो रहा है। ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं। इसी तरह से कई घरों में वेस्टर्न टॉयलेट शीट हैं। ऐसी शीट भी हैं जो कई दिनों तक इस्तेमाल नहीं हो रही। यह खुली शीट में जमा पानी भी डेंगू लारवा पैदा होने का कारण बन रहा है। इस पर ध्यान रखना जरूरी है। इतनी बारीकी रखेंगे तभी डेंगू से लड़ सकते हैं। डेंगू डेली रिपोर्ट

स्टेटस वीरवार अक्टूबर कुल

डेंगू मामले 35 424 508 अन्य राज्यों से आए-- -- 109

मलेरिया -- -- 06 यहां मिला डेंगू का लारवा

घर चेक किए 4490

कंटेनर चेक किए 6337 लारवा मिला 74 घरों में

कूलर चेक किए 1169

लारवा मिला 21 में

ओवरहेड टैंक 2843 एक में लारवा, 35 बिना ढके मिले

होदी चेक 19

लारवा मिला एक में

टायर चेक 36

लारवा मिला एक में चार चालान, 158 नोटिस जारी

जिनके यहां डेंगू का लारवा मिला उनमें से दो के चालान किए गए। अभी तक 447 चालान जारी हो चुके हैं। 156 को नोटिस जारी किया गया। अभी तक 8052 को ऐसे नोटिस दिए जा चुके हैं, जबकि दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ऐसे अभी तक 329 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 260 घरों में स्प्रे की गई। 70 जगहों पर दवाई डाली गई। शहर में अलग-अलग जगह फॉगिग की गई। कोरोना के तीन नए केस मिले

कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। रोजाना नए केस आ रहे हैं। वीरवार को चंडीगढ़ में तीन नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। इससे सक्रिय मरीज बढ़कर 26 तक पहुंच गए हैं। एक मरीज ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर भी आया। अब सात दिन में औसत संक्रमित की संख्या तीन हो गई है। संक्रमण की दर 0.17 फीसद रह गई है। 24 घंटे में 1817 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है, लेकिन यह एकदम खत्म नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी