Dengue: चंडीगढ़ में डेंगू के अब तक 1182 मरीज मिले, 6.80 लाख घरों में स्वास्थ्य विभाग कर चुका चेकिंग

शहर के हर कोने से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। शहर में एक जनवरी से अब तक 1182 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। अकेले नवंबर में 293 डेंगू के मामले आए हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 25 मामले आए हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 10:58 AM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 10:58 AM (IST)
Dengue: चंडीगढ़ में डेंगू के अब तक 1182 मरीज मिले, 6.80 लाख घरों में स्वास्थ्य विभाग कर चुका चेकिंग
चेकिंग के दौरान 7,620 घरों में डेंगू का लारवा मिल चुका है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। पहले कोरोना और अब डेंगू ने शहरवासियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। हालात यह हैं कि अब अस्पतालों में बेड फुल हैं। शहर के हर कोने से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। शहर में एक जनवरी से अब तक 1,182 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। अकेले नवंबर में 293 डेंगू के मामले आए हैं। जबकि बीते 24 घंटे में 25 मामले आए हैं।

अन्य राज्यों से 415 डेंगू के मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आ चुके हैं। डेंगू के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें सेक्टर-19, 30, 40, 56, बुड़ैल, ईडब्ल्यूएस धनास, हल्लोमाजरा, रायखुर्द में एक-एक, सेक्टर-45 में दो, दड़वा में दो, मलोया में दो, मनीमाजरा में सात और मौलीजागरां में चार डेंगू के मरीज सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग की ओर से डेंगू की रोकथाम के प्रति लापरवाही बरतने पर 92 लोगों को नोटिस थमाया गया। अब तक 9,958 लोगों को नोटिस किया जा चुका है। 335 लोगों को शोकॉज और 477 लोगों के चालान किए जा चुके हैं। अलग-अलग हिस्सों में 107 घरों के अंदर डेंगू के लारवा पाए जाने पर स्प्रे किया जा चुका है।

6.80 लाख घरों की हो चुकी है चेकिंग

मलेरिया विंग के अधिकारी डेंगू के रोकथाम को लेकर अब तक 6,80,283 घरों की चेकिंग कर चुके हैं। 1,69,124 कूलर की चेकिंग के दौरान 7,620 में लारवा पाए गए। 10,06,712 कंटेनर की चेकिंग के दौरान 5,366 में लारवा पाए गए। 4,42,605 ओवरहेड टैंक की चेकिंग के दौरान 707 में लारवा पाए गए। 41,681 टायर की चेकिंग में 685 में लारवा पाए गए। 4,807 अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग और 15,430 रेफ्रिजरेटर की चेकिंग की गई।

अब तक 65,378 लोगों में कोरोना की पुष्टि गई

संक्रमण दर 0.17 फीसद दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।दोनों संक्रमित मामले सेक्टर-10 और धनास से दर्ज किए गए।इनमें एक पुरुष और एक महिला संक्रमित पाई गई।अब तक 65,378 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 23 काेरोना एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 1,143 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग अब तक 8,05,559 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 7,38,786 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,395 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के दौरान तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए जा चुके हैं। दो संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 64,535 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुका है।820 लोगों की संक्रमण की वजह से अब तक मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी