पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर दिल्ली बना विजेता

सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित विजय मर्चेट ट्रॉफी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:08 AM (IST)
पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर दिल्ली बना विजेता
पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर दिल्ली बना विजेता

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित विजय मर्चेट ट्रॉफी में दिल्ली को पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर विजेता घोषित कर दिया। दिल्ली की विजेता टीम को 3 अंक मिले, जबकि चंडीगढ़ की टीम को 1 अंक संतोष करना पड़ा। तीसरे दिन का खेल दिल्ली के लेग स्पिनर मसब आलम के नाम रहा। लेग स्पिनर मसब आलम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट झटके। दिल्ली की तरफ से दिए 500 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए चंडीगढ़ की टीम मात्र 250 रनों पर ढ़ेर हो गई। इससे पहले चंडीगढ़ की टीम ने शनिवार का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए थे। पहली विकेट के लिए अर्नव बंसल और कबीर कलसी ने 145 रन जोड़े। दिल्ली के लिए पहली विकेट रूबेन मैसी ने झटकी, उन्होंने कबीर कलसी को 69 रन पर आउट किया। दूसरी विकेट मसब आलम को मिली, उन्होंने अर्नव को 96 रन पर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। कप्तान प्रथम सोढ़ी 26 रन बनाए। टीम के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 52 रन के स्कोर पर अपने 8 विकेट खो दिए और पूरी टीम 250 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली की टीम ने 30.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 48 रन बना लिए थे। चंडीगढ़ की तरफ से निशुंक बिरला ने दो रन और काव्य ने एक विकेट झटकी।

chat bot
आपका साथी