नौवीं और 11वीं के सेंट्रलाइज विषयों की डेटशीट जारी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) और चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शहर के सभी 94 सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन एग्जाम होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:10 AM (IST)
नौवीं और 11वीं के सेंट्रलाइज विषयों की डेटशीट जारी
नौवीं और 11वीं के सेंट्रलाइज विषयों की डेटशीट जारी

जागरण संवाददाता, चंडीगढृ : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) और चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शहर के सभी 94 सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन एग्जाम होंगे। शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स संकाय के साथ नौवीं कक्षा के सभी विषयों को सेंट्रलाइज की परिभाषा दी है। जिनके एग्जाम 15 मार्च से शुरू हो रहे हैं। सेंट्रलाइज एग्जाम का शेड्यूल शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी नीना कालिया ने जारी किया है। जबकि 11वीं का आ‌र्ट्स संकाय सेंट्रलाइज के नियम से बाहर रखा है, जिसके एग्जाम 10 मार्च से स्कूल अपने स्तर पर लेंगे। एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट्स को सुबह नौ बजे तक स्कूल कैंपस में पहुंचना अनिवार्य होगा। 9:20 बजे स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र दिया जाएगा और 9:30 से 12:30 बजे तक एग्जाम पूरा करने का समय रहेगा। शिक्षा विभाग के शेड्यूल अनुसार एक दिन में एक ही क्लास का एग्जाम होगा, ताकि स्कूल में किसी प्रकार की भीड़ इकट्ठी न हो सके। एग्जाम शेड्यूल पहले हो चुका है जारी

शिक्षा विभाग ने सेंट्रलाइज विषयों की डेटशीट जारी करने से पहले ही स्कूलों को कोरोना नियमों के तहत विभिन्न नियमों के लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे। जिसमें क्लीयर किया गया था कि स्टूडेंट्स को कौन से कमरे में बैठना है, इसकी भी प्लानिग स्कूल पहले से करें, ताकि एग्जाम देने स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स आपस में मिल न सकें।

ये है सेंट्रलाइज विषयों की डेटशीट

डेट- नौवीं कक्षा विषय - ग्यारहवीं कक्षा विषय

15-3- 2021 --------- -अकाउंटेंसी

16-3-2021 ---------- -फिजिक्स

17-3-2021 साइंस -------

18-3-2021 ------- --------

19-3-2021 -------- इंग्लिश

20-3-2021 इंग्लिश -------

22-3-2021 ------- इक्नॉमिक्स

23-3-2021 -------- केमिस्ट्री

24-3-2021 सोशल साइंस ---------

25-3-2021 ---------- बिजनेस स्टडीज

26-3-2021 ----------- बाइलॉजी

27-3-2021 मैथ --------

30-3- 2021 ------- मैथ

31-3-2021 हिदी ------ क्या है प्लानिग

-स्कूल स्टूडेंट्स को पहले से सीटिग प्लान देगा।

-जरूरत के लिए स्टूडेंट्स अपने साथ पानी की बोतल ला सकेगा जो कि पारदर्शी होनी चाहिए।

-खाने के लिए स्टूडेंट्स स्कूल में कुछ नहीं ला सकेंगे।

प्राइवेट स्कूलों में आ रहे कोरोना केस

सीबीएसई और चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शहर के प्राइवेट स्कूलों ने दस फरवरी से ऑफलाइन एग्जाम शुरू कर दिए थे, जिसके बाद अभी तक विवेक हाई स्कूल सेक्टर-38 और सेंट कबीर स्कूल सेक्टर-26 में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स सामने आ चुके हैं। दो कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन एग्जाम लेने की प्लानिग कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी