सिलेंडर में लगी आग से एक बच्ची सहित पांच लोग झुलसे

गोविदपुरा के मकान नंबर 1131 में एक गैस सिलेंडर में आग लग जाने के कारण पांच लोग झुलस गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:20 AM (IST)
सिलेंडर में लगी आग से एक बच्ची सहित पांच लोग झुलसे
सिलेंडर में लगी आग से एक बच्ची सहित पांच लोग झुलसे

जासं, मनीमाजरा : गोविदपुरा के मकान नंबर 1131 में एक गैस सिलेंडर में आग लग जाने के कारण छह महीने की बच्ची सहित पांच लोग झुलस गए। पांचों को उपचार के लिए मनीमाजरा अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर-16 अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पाते ही मनीमाजरा फायर ब्रिगेड की टीम और मनीमाजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह 9.30 बजे पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना मिली की गोविदपुरा मौहल्ले के मकान नंबर 1131 में सिलेंडर फट गया। मौके पर फायर ब्रिगेड टीम ने सिलेंडर को उठाकर खाली स्थान पर लेकर आए और आग पर काबू पाया। इस घटना के बारे इसी मकान के एक कमरे में रहने वाले अनीश ने बताया कि सोमवार सुबह जब उनकी पत्नी खाना बनाने लगी तो उन्होंने देखा कि गैस चुल्हे में गैस नहीं आ रही। इसके बाद सिलेंडर पर लगा रेगुलेटर सिलेंडर पर पूरी तरह से फिट नहीं हो रहा था। जिसके चलते वो सिलेंडर को चेक करने के लिए अपने घर के बरामदे मे रखकर रेगुलेटर लगाने की कोशिश करने लगा। इसी कोशिश के दौरान रेगुलेटर की पिन निकलकर बाहर आ गई। जिससे कि सिलेंडर के अंदर की गैस एकदम प्रेशर से बाहर आने लगी। इसी प्रेशर से निकल रही गैस ने पास वाले कमरे से आग पकड़ ली और सिलेंडर में आग लगने से एक धमाका हो गया। इस हादसे में अनीश के हाथ पांव और मुंह आग में झुलस गए। इस दौरान पड़ोसी सलमान ने जब सिलेंडर पर बोरी डालकर आग पर काबू पाना चाहा तो वह भी आग की लेपट में आ गया। इसी दौरान बरामदे में चारपाई पर लेटी छह महीने की पड़ोसी की लड़की नंदिनी तक भी आग पहुंच गई।

chat bot
आपका साथी