सीयू ने दुबई में हुई एशियन यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) घड़ूआं के खिलाड़ियों खुशी और विशाल वालिया ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप-2021 (महिला/पुरुष) में दो गोल्ड मेडल जीते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 11:30 PM (IST)
सीयू ने दुबई में हुई एशियन यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड
सीयू ने दुबई में हुई एशियन यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड

जागरण संवाददाता, मोहाली : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) घड़ूआं के खिलाड़ियों खुशी और विशाल वालिया ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप-2021 (महिला/पुरुष) में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। 31 को संपन्न हुई एशियन यूथ बॉक्सिग चैंपियनशिप में संस्थान की बीए की छात्रा खुशी ने 75 किलो भार वर्ग में गोल्ड, विशाल ने 80-86 किलो भार वर्ग में गोल्ड जीता। बीए में स्पो‌र्ट्स के तहत पढ़ रही पटियाला की खुशी का 30 अगस्त को कजाखस्तान की डाना दीडे के साथ फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें 3-0 से शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। खुशी के पिता जगसीर सिंह और मां कुलदीप कौर को बेटी होने पर बेहद गर्व है। उन्होंने कहा कि खेलों में खुशी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एकेडमिक फीस, होस्टल और डाइट पर दी जा रही 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप एक युवाओं को खेल करियर में बढ़ावा देता है। विशाल वालिया ने कजाखस्तान को 5-0 से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के साथ यूनिवर्सिटी के विशाल वालिया ने किग्रिस्तान को 5-0 से मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर शानदार जीत के साथ देश को गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में 73 भारतीय मुक्केबाजों ने देश का प्रतिनिधित्व किया। गोल्ड मेडल को देश के नाम करते हुए यूनिवर्सिटी के विशाल वालिया ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने उन्हें अपने खेल के लिए पूर्ण समर्थन प्रदान किया है तथा उनका सपना भारत का ओलिंपिक में प्रतिनिधित्व करना है। विशाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने उन्हें 80 प्रतिशत स्पो‌र्ट्स स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है, जिसमें एकेडमिक फीस के पर छूट के साथ-साथ डाइट, होस्टल आवास की सुविधा शामिल है, जबकि ए1 स्पो‌र्ट्स के मार्गदर्शन में ट्रेनिग मुहैया करवाई जाती है।

chat bot
आपका साथी