टॉप सात निजी विश्वविद्यालयों में सीयू शामिल

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) घड़ूआं ने बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिग-2021 में भारत के बेस्ट प्राइवेट मल्टीडिसीप्लिनरी विश्विविद्यालयों में सातवां ऑल इंडिया रैंक हासिल किया है। देशभर के बेस्ट मल्टीडिसीप्लिनरी विश्विविद्यालयों में 37वां रैंक हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:32 PM (IST)
टॉप सात निजी विश्वविद्यालयों में सीयू शामिल
टॉप सात निजी विश्वविद्यालयों में सीयू शामिल

जागरण संवाददाता, मोहाली : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) घड़ूआं ने बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिग-2021 में भारत के बेस्ट प्राइवेट मल्टीडिसीप्लिनरी विश्विविद्यालयों में सातवां ऑल इंडिया रैंक हासिल किया है। देशभर के बेस्ट मल्टीडिसीप्लिनरी विश्विविद्यालयों में 37वां रैंक हासिल किया है। उत्तर भारत में प्राइवेट मल्टीडिसीप्लिनरी विश्विविद्यालयों में 2 और ओवरऑल 11वां रैंक हासिल किया है। इसके अलावा भारत में सर्वश्रेष्ठ उभरते मल्टीडिसीप्लिनरी विश्वविद्यालयों में नंबर एक रैंक पर रही है। यह रैंकिग द-वीक के हंसा रिसर्च सर्वे-2021 की जारी की गई है, जिसमें विभिन्न मापदंडों के आधार पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रो. चांसलर डा. आरएस बावा ने कहा कि यूनिवर्सिटी के नैक ए ग्रेड हासिल करने के बाद बेस्ट यूनिवर्सिटीज रैंकिग-2021 में टॉप रैंकिग हासिल की। यूनिवर्सिटी ने क्वालिटी एजुकेशन के क्षेत्र में एक और मील पत्थर स्थापित किया है। यूनिवर्सिटी को यह रैंकिग ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएशन क्षेत्र में मानक क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ कैंपस प्लेसमेंट, फैकल्टी क्वालिटी, रिसर्च, क्लासरूम सुविधाओं, इंटरनेशनल और इंडस्ट्री टाइअप्स के व्यापक मूल्यांकन के आधार पर दी गई है। इसके अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2020 एनआइआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क) रैंकिग के दौरान यूनिवर्सिटी ने असाधारण प्रदर्शन के साथ टॉप रैंकिग हासिल की है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के अपनाए गए इंटरनेशनल लेवल और अप-टू-डेट एकेडमिक मॉडल के फलस्वरूप हमारे छात्रों और शिक्षकों ने हर क्षेत्र में शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन तमाम जरूरी कोशिश कर रहा है।

chat bot
आपका साथी