सीयू ने 65 शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से किया सम्मानित

युवा देश का भविष्य हैं और शिक्षक देश के निर्माता हैं। जो विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देते हैं और अच्छा इन्सान व देश के आदर्श नागरिक बनने में मदद करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 11:13 PM (IST)
सीयू ने 65 शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से किया सम्मानित
सीयू ने 65 शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, मोहाली : युवा देश का भविष्य हैं और शिक्षक देश के निर्माता हैं। जो विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देते हैं और अच्छा इन्सान व देश के आदर्श नागरिक बनने में मदद करते हैं। शिक्षकों के किए गए असाधारण कार्यो को मान्यता देने और समाज के प्रति उनके समर्पणभाव को सम्मानित करने के उद्देश्य से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू) घडूआं ने 65 शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान बेस्ट टीचिग-लर्निग फैकल्टी, बेस्ट रिसर्चर्स, बेस्ट ई-गुरु, बेस्ट डिजिटल इनोवेटर और बेस्ट ट्रेनर की विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट फैकल्टी टेलेंट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग के छह और होटल मैनेजमेंट एंड केटरिग टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के पांच शिक्षकों सहित यूनिवर्सिटी के कुल 46 शिक्षकों को 'बेस्ट टीचर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दैनिक जीवन को आसान बनाने के लिए इनोवेटिव समाधान खोजने के लिए लगातार प्रयास कर रहे 28 अध्यापकों को बेस्ट रिसर्चर डिपार्टमेंट अवार्ड से नवाजा गया। ऑनलाइन कक्षा में छात्रों के साथ अच्छी तरह से जुड़ने में सक्षम फैकल्टी को 'ई-गुरु अवार्ड' से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में पांच शिक्षकों को अवार्ड दिए गए, जिनमें बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज के मंदीप सिंह, इंजीनियरिग विभाग की शिवानी जैसवाल, हेल्थ एंड अलाइड साइंस की रितिका पुरी, मैनेजमेंट विभाग की डा. भानूप्रिया खत्री और लिबरल आ‌र्ट्स की श्रुति सिद्धू को पुरस्कार मिला। इसके अलावा डिजिटल इनोवेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए इंजीनियरिग विभाग के हर्ष बंसल, बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज के नवजोत सिंह, हेल्थ एंड अलाइड साइंसेज की राजवंत कौर, मैनेजमेंट के तेजिदर सिंह और लिबरल आ‌र्ट्स विभाग की समृति को 'डिजिटल इनोवेटर अवार्ड' से सम्मानित किया गया। वहीं, करियर प्लानिग एंड डेवलपमेंट विभाग के तीन शिक्षकों इवनीत, अर्पित और शिखा को पुरस्कार मिला। वहीं, डा. जसप्रीत, शैल्जा शर्मा, वरुण गुप्ता, नीलनी गिरी, सौम्या अग्रवाल और रिया को पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि विभिन्न श्रेणियों के तहत यूनिवर्सिटी के कुल 65 शिक्षकों को अवार्ड मिला है।

chat bot
आपका साथी