Covid: चंडीगढ़ में एक कोरोना मरीज मिला, एक्टिव केस घटकर हुए 32, आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

शहर में बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित मामला दर्ज किया गया। संक्रमण दर 0.06 फीसद दर्ज की गई। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 65295 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:39 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:39 AM (IST)
Covid: चंडीगढ़ में एक कोरोना मरीज मिला, एक्टिव केस घटकर हुए 32, आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम
इस समय शहर में 32 एक्टिव मरीज बचे हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Covid: फेस्टिवल सीजन चल रहा है। ऐसे में राहत की बात यह है कि शहर में कोरोना के मामले न के बराबर मिल रहे हैं। बीते 48 घंटे में एक मरीज सामने आया है, जो कि स्वास्थ्य विभाग और शहरवासियों के लिए राहत की खबर है।

शहर में बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित मामला दर्ज किया गया। संक्रमण दर 0.06 फीसद दर्ज की गई। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 65,295 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस समय 32 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।बीते 24 घंटे में 1,649 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।

आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

शहर में सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। यहां लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एमटी नंबर-1 सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, एमटी नंबर-2 सेक्टर-17 आइएसबीटी, एमटी 45 ईएसआइ रामदरबार, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 सीआरपीएफ हल्लोमाजरा, एमटी 6 सेक्टर-29 ईएसआइ डिस्पेंसरी और एमटी 7 सेक्टर-26 सब्जी मंडी में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। हो सकता है दूसरी लहर के मुकाबले तीसरे में ज्यादा संक्रमित मामले दर्ज किए जाए।

7,65,417 लोगों की हो चुकी है कोरोना जांच

स्वास्थ्य विभाग अभी तक 7,65,417 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 6,98,731 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। छह संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 64,443 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। टेस्टिंग के दौरान तकनीकी खामियों की वजह से 1,391 सैंपल खारिज किए जा चुके हैं। संक्रमण से अब तक 820 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी