Covid Dengue: चंडीगढ़ में कोरोना मरीज घटे, डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, 11 दिन में डेंगू के 244 मरीज मिले

Covid Dengue पहले कोरोना और अब डेंगू मरीजों के बढ़ती संख्या ने चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना मामले तो कम हो गए हैं लेकिन डेंगू का प्रकोप अभी भी कम नहीं हो रहा है। शहर में बुधवार को डेंगू के 26 नए मामले सामने आए।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 11:56 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 11:56 AM (IST)
Covid Dengue: चंडीगढ़ में कोरोना मरीज घटे, डेंगू ने बढ़ाई टेंशन, 11 दिन में डेंगू के 244 मरीज मिले
नवंबर में अब तक डेंगू के 244 मरीज सामने आ चुके हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Covid Dengue: पहले कोरोना और अब डेंगू मरीजों के बढ़ती संख्या ने चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग (Chandigarh Health Department) की टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना मामले तो कम हो गए हैं लेकिन डेंगू का प्रकोप अभी भी कम नहीं हो रहा है। शहर में बुधवार को डेंगू के 26 नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना के कुल दो मरीज मिले हैं। नवंबर में अब तक डेंगू के 244 मरीज सामने आ चुके हैं। जनवरी से अब तक 1,133 डेंगू के मामले सामने आए हैं। अन्य राज्यों से डेंगू के अब तक 392 मामले आए हैं। शहर में डेेंगू के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें सेक्टर-15, 35, 46, किशनगढ़, रायपुर खुर्द, रामदरबार में एक-एक, सेक्टर-20 में दो, 25 में दो, बहलाना में दो, फैदां में तीन, हल्लोमाजरा में पांच और मनीमाजरा में छह डेंगू के नए मामले आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग ने बुधवार को 4,811 घरों की डेंगू की रोकथाम को लेकर चेकिंग की। इस दौरान 7,558 कंटेनर, 970 कूलर, 2,507 ओवरहेड टैंक, 19 हौदी, 139 टायरों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान डेंगू के प्रति लापरवाही बरतने पर विभाग ने 90 लोगों को नोटिस जारी किए।अब तक 9,793 लोगों को नोटिस, 335 लोगों को शोकॉज नोटिस और 474 लोगों को चालान जारी किए जा चुके हैं।133 घरों में दवाईयों का छिड़काव किया गया।

दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए

शहर में बुधवार को दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर 0.15 फीसद दर्ज की गई।बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत दो लोग संक्रमित पाए गए।सेक्टर-44 और रामदरबार में दोनों संक्रमित मामले सामने आए।दोनों संक्रमित महिलाएं थीं।अब तक 65,373 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।इस समय 22 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।बीते 24 घंटे में 1,296 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग अब तक 8,03,231 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 7,36,463 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।1,395 लोगों के काेविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए जा चुके हैं।अब तक 64,531 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।820 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

आज यहां होंगे फ्री कोरोना टेस्ट

शहर में वीरवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। इन जगहों पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा। जानकारी के अनुसार मोबाइल टीम (एमटी) नंबर एक सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, एमटी नंबर दो सेक्टर-17, एमटी 45 ईएसआइ रामदरबार, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 सीआरपीएफ हल्लोमाजरा, एमटी 6 सेक्टर-29 ईएसआइ डिस्पेंसरी और एमटी 7 सेक्टर-26 सब्जी मंडी में लाेगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा।

chat bot
आपका साथी