Covid-19: चंडीगढ़ में चार दिन में कोरोना से दो मौतें, एक्टिव केस 28, सात लाख लोगों का हुआ कोविड टेस्ट

Covid-19 कोरोना संक्रमण फिर से जानलेवा साबित होने लगा है। चंडीगढ़ में बीते चार दिनों में संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना से कुल 818 लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 65162 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:09 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:09 PM (IST)
Covid-19: चंडीगढ़ में चार दिन में कोरोना से दो मौतें, एक्टिव केस 28, सात लाख लोगों का हुआ कोविड टेस्ट
चंडीगढ़ में 64,316 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Covid-19: कोरोना संक्रमण फिर से जानलेवा साबित होने लगा है। चंडीगढ़ में बीते चार दिनों में संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना से कुल 818 लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 65,162 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बीते 24 घंटे में शहर में संक्रमण दर 0.09 फीसद दर्ज किया गया। इस समय 28 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। 2,281 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग अब तक 7,01,316 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 6,34,807 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,347 लोगों के सैंपल अब तक तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए। 64,316 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

शहर में इन सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। एमटी नंबर-1 सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, एमटी नंबर-2 सेक्टर-17 आइएसबीटी, एमटी 45 कम्युनिटी डिस्पेंसरी हल्लाेमाजरा, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 कम्युनिटी डिस्पेंसरी सेक्टर-23, एमटी 6 सेक्टर-29 ईएसआइ डिस्पेंसरी और एमटी  सेक्टर-26 सब्जी मंडी में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा।

शहर में अब तक 50 फीसद लोगों ने लगवाई दोनों डोज

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 50.66 फीसद यानी 3,69,763 लोग कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। 117.55 फीसद यानी 8,57,940 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं।18 साल से अधिक उम्र के 7,29,822 लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया है।

टीकाकरण का ग्राफ

श्रेणी                                पहली डोज              दूसरी डोज

हेल्थ केयर वर्कर                   27,078                23,313

फ्रंटलाइन वर्कर                   48,352                 68,557

18 से 44 साल की उम्र के     4,95,884              89,680

45 से 60 साल की उम्र के      1,85,160             1,12,026

60 साल की उम्र के               1,01,466             76,187

chat bot
आपका साथी