Covid-19: चंडीगढ़ में अब 28 कोरोना मरीज, 24 घंटे में दो संक्रमित मिले, आज यहां करवाएं फ्री कोविड टेस्ट

बीते 24 घंटे में शहर में दो कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। सेक्टर-28 में दो पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 65299 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण दर 0.13 फीसद दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत दो लोग संक्रमित पाए गए।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:13 PM (IST)
Covid-19: चंडीगढ़ में अब 28 कोरोना मरीज, 24 घंटे में दो संक्रमित मिले, आज यहां करवाएं फ्री कोविड टेस्ट
चंडीगढ़ में निशुल्क कोरोना टेस्ट किए जाते हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में शनिवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। इन जगहों पर लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा। यह मोबाइल टीम सुबह 10 से शाम चार बजे तक इन जगहों पर रहेगी। जानकारी के अनुसार मोबाइल टीम (एमटी) नंबर एक कंटेनमेंट एरिया, एमटी नंबर दो सेक्टर-17 आईएसबीटी, एमटी 45 कंटेनमेंट जोन सैंपलिंग, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जाेन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 कंटेनमेंट जोन सेंट्रल, एमटी 6 कंटेनमेंट एरिया और एमटी 7 सेक्टर-26 सब्जी मंडी में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

बीते 24 घंटे में शहर में दो कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। सेक्टर-28 में दो पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 65,299 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण दर 0.13 फीसद दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत दो लोग संक्रमित पाए गए। इस समय 28 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 1,533 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग अभी तक 7,68,645 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 7,01,955 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव दर्ज की गई। टेस्टिंग के दौरान तकनीकी खामियों की वजह से अब विभाग अब तक 1,391 सैंपल खारिज कर चुका है। चार संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। 820 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

5,049 लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

बीते 24 घंटे में शहर में 5,049 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 3,419 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 108.91 फीसद यानी 9,18,149 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 59.71 फीसद यानी 5,03,324 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। केंद्र से विभाग को 8.43 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्षय मिला है। जोकि नवंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इस समय विभाग के कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज स्टॉक में पड़ी है।

chat bot
आपका साथी