Covid-19: चंडीगढ़ के इस सेक्टर में मिल रहे संक्रमण के नए मामले, फिर बनाया कोरोना हॉटस्पॉट

चंडीगढ़ में एक बार फिर से कोरोना को लेकर टेंशन बढ़ने लगी है। क्योंकि प्रशासन ने एक एरिया को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इस सेक्टर से रोजाना कोरोना के नए मरीज मिल रहे थे। इसिलए इसे कोरोना हॉटस्पॉट बना दिया गया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:56 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:56 AM (IST)
Covid-19: चंडीगढ़ के इस सेक्टर में मिल रहे संक्रमण के नए मामले, फिर बनाया कोरोना हॉटस्पॉट
एरिया को हॉटस्पॉट बनाकर पाबंदियां लगा दी हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब करीब-करीब थम चुकी है। बावजूद अभी भी नए मामले मिल रहे हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर-38 शहर का नया हॉटस्पॉट एरिया बन रहा है। अब जो नए कोरोना पॉजिटिव मामले आ रहे हैं, यह सभी सेक्टर-38 से आ रहे हैं। मंगलवार को चार पॉजिटिव मामले सामने आए। यह सभी सेक्टर-38 से ही हैं। इनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

पिछले कई दिनों से यहां नए केस आ रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन सेक्टर-38 में दो दिनों से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना रहा है। मंगलवार को सेक्टर-38सी में मकान नंबर 2373 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों में रखा गया। सोमवार को भी यहां एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था।

पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.24 फीसद रहा

चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी रेट कम होकर 0.24 फीसद रह गया है। पिछले सात दिनों में औसत पॉजिटिव केस तीन रहे हैं। अभी तक की बात करें तो पॉजिटिविटी रेट 10.19 फीसद रहा है। अब शहर में कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे हैं। मंगलवार को चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए। जबकि छह मरीज ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर आए। अब शहर में एक्टिव केस कम होकर महज 37 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1420 सैंपल टेस्ट किए गए। इसमें से छह की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

यहां मिलेगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर-26 आइएसबीटी-17 कंटेनमेंट जोन ईस्ट प्लस सीडी सिटको कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन कंटेनमेंट जोन सेंट्रल प्लस एचडब्ल्यूसी धनास ईएसआई डिस्पेंसरी सेक्टर-29 सब्जी मंडी सेक्टर-26

रोजाना औसत 9634 को लग रही वैक्सीन

कोरोना से जंग में वैक्सीन हथियार बन रही है। अब लोग खुद टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को आठ हजार 947 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। सबसे अधिक वैक्सीन अब 18 से 44 आयु वर्ग में ही लग रही है। मंगलवार को इस आयु वर्ग में 4307 ने पहली डोज लगवाई। जबकि 418 ने दूसरी डोज लगवाई। दूसरे नंबर पर सबसे अधिक 45-60 आयु वर्ग में 1951 ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं 739 ने पहली डोज लगवाई। इससे साफ होता है अधिक बुजुर्ग पहली डोज लगवा चुके हैं। अभी तक चंडीगढ़ में सात लाख 70 हजार डोज लग चुकी हैं। पिछले सात दिनों में रोजाना औसत 9634 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी