Covid-19: चंडीगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना पेशेंट, बीते सप्ताह सक्रिय मरीज 30, अब हुए 36, अब तक 809 की मौत

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। यह कहीं कोरोना की तीसरी की दस्तक तो नहीं है। बीते सप्ताह शहर में कुल 30 कोविड एक्टिव मरीज थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया है। बुधवार को पांच नए मरीज मिले हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:15 PM (IST)
Covid-19: चंडीगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना पेशेंट, बीते सप्ताह सक्रिय मरीज 30, अब हुए 36, अब तक 809 की मौत
पिछले 24 घंटे में 1,289 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। बीते सप्ताह शहर में कुल 30 कोविड एक्टिव मरीज थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया है। बुधवार को पांच नए मरीज मिले हैं। वहीं, छह संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 61,098 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1,289 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।अब तक टेस्टिंग के दौरान 1,289 लोगों के कोरोना सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज कर दिए गए।आठ लोगों के कोविड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनकी जांच रिपोर्ट वीरवार शाम तक आएगी।

शहर में वीरवार को 13 जगहों पर लोगों का निशुल्क कोरोना टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुखना लेक पर शाम चार से आठ बजे तक, सेक्टर-29 ए स्थित सेवा धाम/भारतीय विकास परिषद्, सेक्टर-27डी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन, मौलीजागरां संत निरंकारी भवन, मौलीजागरां विकास नगर स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर-25 कम्युनिटी सेंटर, बापूधाम कॉलोनी टीम एक और टी दो, सेक्टर-37 बी और सेक्टर-23बी में डोर टू डाेर वैक्सीनेशन होगा। इसके अलावा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और हल्लोमाजरा बाबा समाधान मंदिर में लोगों का टीकाकरण होगा।

अब तक 61,943 लोगों में हो चुकी है कोरोना की पुष्टि

अब तक 61,943 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। अब तक कोरोना से 809 लोगों की मौत हो चुकी है।बुधवार को 0.31 फीसद की दर से संक्रमित मामले दर्ज किए गए।बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत तीन संक्रमित मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग अब तक 6,09,259 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 5,46,027 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

शाम के समय यहां करा सकते हैं टीकाकरण

सिविल अस्पताल सेक्टर-22, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जीएमएसएच-16 , सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सिविल अस्पताल सेक्टर-45 और सुखना लेक पर टीकाकरण होगा। बीते रोज इवनिंग वैक्सीनेशन साइट पर 598 लोगों का टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी