Covid-19: चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 50 के पार, 24 घंटे में मिले 5 नए मरीज

शहर में शनिवार को पांच कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। सेक्टर-15 46 7 मलोया और माैलीजागरां में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। संक्रमण दर 0.41 फीसद दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते रोजाना औसत छह संक्रमित मामले दर्ज किए गए।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 01:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 01:33 PM (IST)
Covid-19: चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 50 के पार, 24 घंटे में मिले 5 नए मरीज
चंडीगढ़ में इस समय कोरोना के एक्टिव केस 52 हो गए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Covid-19: चंडीगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। एहतियातन शहर में मिनी कोविड केयर सेंटर दोबारा शुरू करने की प्लानिंग हो रही है। वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए विदेश से शहर आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट करने की हिदायत जारी की जा चुकी है।

शहर में शनिवार को पांच कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए। सेक्टर-15, 46, 7, मलोया और माैलीजागरां में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। संक्रमण दर 0.41 फीसद दर्ज किया गया। बीते एक हफ्ते रोजाना औसत छह संक्रमित मामले दर्ज किए गए। कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 50 के पार चले गए हैं। बीते दो महीने पहले शहर में मात्र सिर्फ 20 से 25 एक्टिव केस थे, जोकि अब 52 हो गए हैं। ऐसे में अब तक 65,443 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 1,214 लोगों का कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई।

स्वास्थ्य विभाग अब तक 8,24,265 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 7,57,422 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1400 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से टेस्टिंग के दौरान खारिज कर दिए गए। एक संक्रमित मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 64,571 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 820 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

4,503 लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया

शहर में बीते 24 घंटे में 4,503 लोगों ने कोरोना टीकाकरण कराया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 3,612 लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग अब तक 111.41 फीसद यानी 9,39,189 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 73.76 फीसद यानी 6,21,823 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। केंद्र से यूटी को 8.43 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्षय मिला है। जोकि दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी