Covid-19: चंडीगढ़ में कोरोना के 26 एक्टिव मरीज, आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा चलाई जा रही मोबाइल टेस्टिंग वैन सप्ताह के सातों दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में जाती है जहां शहरवासी मुफ्त में कोरोना जांच करवाते हैं। ऐसे में आज शहर में सात जगह पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 11:51 AM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 11:51 AM (IST)
Covid-19: चंडीगढ़ में कोरोना के 26 एक्टिव मरीज, आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम
चंडीगढ़ में बीते 24 घंटे में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में अब कोरोना मामले बहुत कम हो गए हैं, लेकिन डेंगू मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाई हुई है। शहर में इस समय कुल 26 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। कोरोना के मामले कम होने के बावजूद शहर में टेस्टिंग की प्रक्रिया लगातार जारी है। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा चलाई जा रही मोबाइल टेस्टिंग वैन सप्ताह के सातों दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में जाती है, जहां शहरवासी मुफ्त में कोरोना जांच करवाते हैं। ऐसे में आज शहर में सात जगह पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी। ये मोबाइल टेस्टिंग टीम इन जगहों पर सुबह 10 से शाम चार बजे तक लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट करेगी।

जानकारी के अनुसार मोबाइल टेस्टिंग टीम (एमटी) नंबर एक सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, एमटी नंबर दो सेक्टर-17 आइएसबीटी, एमटी 45 कम्युनिटी डिस्पेंसरी हल्लोमाजरा, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 हेल्ड एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-23, एमटी 6 ईएसआइ डिस्पेंसरी सेक्टर-29 और  एमटी 7 सेक्टर-26 सब्जी मंडी में लोगों का निशुल्क काेरोना टेस्ट हाेगा।

बीते 24 घंटे में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए

शहर में  बीते 24 घंटे में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 65,366 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हाे चुकी है। संक्रमण दर 0.39 फीसद दर्ज की गई। बीते एक हफ्ते में रोजाना दो लोग संक्रमित पाए गए। इस समय 26 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 1,024 लोगों के काेविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग अब तक 8,00,818 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 7,34,057 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पांच संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 64,520 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। 1,395 लोगों के कोविड सैंपल टेस्टिंग के दौरान तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए जा चुके हैं। 820 लोगों की संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है।

डेंगू के बीते 24 घंटे में 25 नए मामले आए

शहर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को 25 डेंगू के नए मरीज दर्ज किए गए। नवंबर में अब तक 195 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जनवरी से 8 नवंबर तक कुल 1,084 डेंगू के मरीज सामने आए। अन्य राज्यों से डेंगू के 380 मामले आ चुके हैं। शहर में जहां डेंगू के नए मामले आए, उनमें सेक्टर-15,40,56,डड्डूमाजरा में एक-एक, दड़वा में पांच, धनास में दो, हल्लोमाजरा में चार, मलोया में तीन,मनीमाजरा में पांच और रायपुर खुर्द में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया विंग की ओर से 4,735 घरों में डेंगू की रोकथाम को लेकर चेकिंग की गई।इस दौरान 8,993 कंटेनर, 1,679 कूलर,  2,805 ओवरहेड टैंक, 16 हौदी और 142 टायर चेक किए गए। ताकि डेंगू के लारवा का पता लगाया जा सके। इस दौरान 92 लोगों को नोटिस थमाया गया। अब तक कुल 9,621 लोगों को डेंगू की रोकथाम के प्रति लापरवाही बरतनें पर नोटिस थमाया जा चुका है। 335 लोगों को शोकॉज नोटिस और 472 लोगों के चालान किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी