Coronavirus से निपटने के लिए पार्षदों को सौंपा जाए उनके इलाके का चार्जः कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि एरिया के संबंधित पार्षद को अपने क्षेत्र की जानकारी भली भांति होती है ताकि वह प्रशासन को जरूरी-प्रभावी सुझाव देने की स्थिति में हो सकें।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:45 PM (IST)
Coronavirus से निपटने के लिए पार्षदों को सौंपा जाए उनके इलाके का चार्जः कांग्रेस
Coronavirus से निपटने के लिए पार्षदों को सौंपा जाए उनके इलाके का चार्जः कांग्रेस

चंडीगढ़, जेएनएन। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह बबला का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन जो फैसले लेता है उसमे पार्षदों को शामिल करना चाहिए। बबला ने प्रशासक वीपी सिंह बदनौर को पत्र लिखकर कहा है कि पार्षदों को उनका एरिया का चार्ज दिया जाना चाहिए, जो उस एरिया में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समय समय पर सुझाव देते रहें। उनका कहना है कि पार्षद के पास क्षेत्र के केस संख्या का स्कोर कार्ड भी होना चाहिए और साथ ही वह प्रशासन को संख्या को कम करने में प्रोत्साहित करता रहें। हर क्षेत्र की समस्या एक दूसरे से अलग हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सेक्टर-5 और 11 की समस्या अन्य भीड़-भाड़ वाले सेक्टर से अलग हो सकती है। एरिया के संबंधित पार्षद को अपने क्षेत्र की जानकारी भली भांति होती है, ताकि वह प्रशासन को जरूरी-प्रभावी सुझाव देने की स्थिति में हो सकें।

सत्ता पक्ष और सांसद किरण खेर पर बरसते हुए बबला ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस महामारी की स्थिति से निपटने के लिए खेर और बीजेपी ने कुछ नहीं किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रशासन इससे निपटने के लिए सही प्लान के साथ आएं। अभी तक के कदम प्रभावहीन और कुशल तरीके वाले नहीं रहे है। पत्र की प्रति प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा और उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ को भी भेजी गई है। पत्र में उन्होंने कहा कि इससे पहले की दौड़ पूरी हो जाएं प्रशासन को समय रहते जाग जाना चाहिए। पत्र में सांसद किरण खेर की निंदा की है। बबला ने पत्र में कहा कि अब तक हमारे यहां 1500 से ज्यादा केस आ चुके हैं और अभी चरम पर आना बाकी है।

पार्षद बबला ने कहा कि प्रशासन के वार रूम में फैसले भी तभी प्रभावी हो सकेंगे, जब जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल किया जाएं। पत्र में पार्षद ने कहा है कि प्रशासन को अन्य देशों से सीखना चाहिए कि उन्होंने इस महामारी को किस तरह से नियंत्रित किया है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी