स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने वालों को काउंसिल ने किया सम्मानित

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत ईओ वरिदर जैन द्वारा जारी किए दिशानिर्देशों के तहत स्वच्छता मुहित चलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:49 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:49 AM (IST)
स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने वालों को काउंसिल ने किया सम्मानित
स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने वालों को काउंसिल ने किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, कुराली : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत ईओ वरिदर जैन द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के तहत स्थानीय नगर काउंसिल की स्वच्छ भारत मिशन टीम की ओर से स्वछता मुहिम चलाई गई। इस दौरान काउंसिल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को कैटेगरिज में बांट विभिन्न वर्गों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए काउंसिल के सैनिटरी इंस्पेक्टर मदन लाल एवं पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कंपनी (पीएमआइडीसी) की को-ऑर्डिनेटर नीतू ढिल्लों ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अभियान की तैयारियों के तहत काउंसिल द्वारा शहर के रेस्टोरेंट एवं होटल्स, स्वीपर्स, वेस्ट कलेक्टर्स एवं होम कंपोस्टिंग जैसे स्वच्छता मुकाबलों का आयोजन करवाया गया था। संबंधित गठित की गई टीम ने विभिन्न होटल एवं रेस्टोरेंट्स की सफाई व्यवस्था, होम कंपोज पिट्स, गारबेज सेग्रीगेशन, सहित सफाई रखने आदि पैमानों को मद्देनजर रखते हुए प्रतियोगिता अभियान चलाया गया। वार्ड नंबर-11 के परिवार को मिला बेस्ट होम कंपोस्टिंग अवॉर्ड

स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने वाले शहर के होटल एवं रेस्टोरेंट्स में से ग्रैंड प्लाजा को बेस्ट होटल, दीपक कुमार को बेस्ट स्वीपर, धर्मपाल सिंह को बेस्ट वेस्ट कलेक्टर तथा वार्डवासी जगदीप सिंह को बेस्ट होम कंपोस्टिंग के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान पीएमआईडीसी की को-ऑर्डिनेटर नीतू ढिल्लों, एसआइ मदन लाल, सैनिटरी विग इंचार्ज दर्शन राठौर, एकाउंटेंट विकास गुप्ता तथा मोटिवेटर अमृत लाल द्वारा प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने वाले सभी सभी कैटेगरीज के लोगों को उनके पास जाकर एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट्स एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें स्वच्छता को कायम रखने तथा इस बाबत अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के अलावा शहरवासियों को भी स्वच्छता मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी