अमृत महोत्सव स्थल निगम कमिश्नर ने लिया जायजा

तीन दिवसीय अमृत महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार शाम नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा इंदिरा कालोनी पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:16 PM (IST)
अमृत महोत्सव स्थल निगम कमिश्नर ने लिया जायजा
अमृत महोत्सव स्थल निगम कमिश्नर ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, मनीमाजरा : तीन दिवसीय अमृत महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार शाम नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा इंदिरा कालोनी पहुंची। इस दौरान उनके साथ एडिशनल कमिश्नर एसके जैन व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। महोत्सव में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करेंगे। जहां इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम में बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखते हुए उनके लिए मनोरंजन, योग और प्रतियोगिताओं का भी प्रबंध किया गया है।

कमियों को लेकर लगाई अधिकारियों को डांट

उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने जब कमिश्नर मौके पर पहुंची तो कुछ कमियां देखकर अधिकारियों की क्लास लगाई। कमिश्नर ने तत्काल उत्सव के एंट्री गेट को ठीक करने, मैदान में बचे हुए काम पूरा करने और रास्ते को पक्का करने के आदेश दिए। वहीं, जहां उत्सव सुबह सात बजे योग सत्र के साथ शुरू होना था, परंतु लोगों की मांग पर योग सत्र को सुबह छह बजे से शुरू करने के आदेश दिए रोजाना होगी अलग-अलग प्रतियोगिताएं

तीन दिवसीय अमृत महोत्सव में नगर निगम हर रोज नई प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। जिसमें पहले दिन मंगलवार सुबह छह बजे से योग सत्र, 10 बजे कबड्डी पुरुष वर्ग प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे कला प्रतियोगिता, सवा तीन बजे पौधारोपण, साढ़े तीन बजे रस्साकशी और शाम पांच बजे जादू का प्रदर्शन होगा। वहीं, दूसरे दिन सुबह छह से सात बजे योग सत्र, 10 बजे कबड्डी महिला वर्ग प्रतियोगिता, दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता और शाम पांच बजे कठपुतली प्रदर्शन होगा। तीसरे दिन सुबह सात बजे से योग सत्र, 12 बजे से तीन बजे तक बच्चों की प्रतियोगिता, दोपहर दो बजे से साढ़े तीन बजे तक बुजुर्गो की प्रतियोगिता और शाम पांच बजे अंताक्षरी का मुकाबला होगा। बच्चों के लिए होगी ऊंट की सवारी

अमृत उत्सव में घूमने आए बच्चों के मनोरंजन के लिए नगर निगम ने विशेष रूप से दो ऊंटों का प्रबंध किया है। कुछ रुपये खर्च कर इन ऊंटों पर बैठकर बच्चे और बडे़ उत्सव का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा मेले में आने वालों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी महोत्सव में की गई है।

chat bot
आपका साथी