Coronavirus Vaccination : चंडीगढ़ में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, लोगों का मुफ्त में होगा कोरोना टेस्ट

चंडीगढ़ में वीरवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग आएगी। जहां पर लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1295630 लाख डोज लग चुकी है। बीते 24 घन्टे में 7792 लोगाें का टीकाकरण किया गया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:44 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:44 AM (IST)
Coronavirus Vaccination : चंडीगढ़ में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम, लोगों का मुफ्त में होगा कोरोना टेस्ट
चंडीगढ़ में आज विभिन्न जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम आएगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में वीरवार को सात जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग आएगी। जहां पर लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार यह मोबाइल टेस्टिंग टीम एमटी नंबर-1 सेक्टर-26 पुलिस हॉस्पिटल, एमटी नंबर-2 सेक्टर-17 आईएसबीटी, एमटी नंबर-45 कम्युनिटी डिस्पेंसरी सिटको, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन, एमटी 22 सीआरपीएफ हल्लोमाजरा,एमटी 6 सेक्टर-29 ईएसआइ डिस्पेंसरी और एमटी 7 सेक्टर-26 सब्जी मंडी में निशुल्क टेस्टिंग होगी।

बीते 24 घंटे में 7,792 लोगों ने कराया टीकाकरण

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 12,95,630 लाख डोज लग चुकी है। बीते 24 घन्टे  में 7,792 लोगाें का टीकाकरण किया गया। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 8,423 लोगों का टीकाकरण किया गया। 18 से 44 साल की उम्र के 2,159 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 4,147 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।15 हेल्थ केयर वर्कर ने पहली डोज और 25 ने दूसरी डोज लगवाई। 42 फ्रंटलाइन वर्करों ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल की उम्र के 351 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 723 ने दूसरी डोज लगवाई।60 साल से अधिक उम्र के 125 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 205 ने दूसरी डोज लगवाई।

27,131 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 23,693 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। इसी तरह 48,355 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 72,291 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।18 से 44 साल की उम्र के अब तक 5,17,192 वैक्सीन की पहली डोज और 1,21,136 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

45 से 60 साल की उम्र के 1,88,679 वैक्सीन की पहली डोज और 1,17,050 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।60 साल से अधिक उम्र के 1,02,476 पहली डोज और 77,627 डोज लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 26,237 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।27,131 यानी 103.41 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। 22,428 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 48,355 यानी 215.60 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी