पंजाब में फिर तेवर दिखाने लगा कोराना वायरस, एक दिन में 16 मरीजों की मौत

पंजाब में कोराेना वायरस ने एक बार अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही लोगों को बहुत भारी पड़ सकती है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के कारण 16 लाेगों की मौत हो गई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:26 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:26 AM (IST)
पंजाब में फिर तेवर दिखाने लगा कोराना वायरस, एक दिन में 16 मरीजों की मौत
पंजाब में कोरोना ने एक बार फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस (Corona virus) ने एक बार फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में लोगों द्वारा कोरोना से बचाव के उपायों व सावधानियों का पालन बेहद जरूरी हो गया है। कोरोना वायरस के प्रति थोड़ी सी भी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है और पहले के तरह इस महामारी का प्रकोप आ सकता है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दाैरान कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई। इस दाैरान कोरोना के 495 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

एक ही दिन में 495 लोग मिले संक्रमित, बठिंडा जिले में चार लोग बने कोरोना का शिकार

राज्‍य में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 25 और 26 अक्टूबर को क्रमश: 337 और 347 रहने के बाद फिर बढऩे लगा है। मंगलवार को राज्य में जहां 407 लोग संक्रमित पाए गए थे वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में कोरोना वायरस से 495 लोग संक्रमित हाे गए। ऐसे में अगर लोग कोरोना के प्रति लापरवाह हुए तो यह आंकड़ा फिर तेजी पकड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि लोग कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइंस का पूरी तरह से पालन करें। फेस्टिवल सीजन में सावधानी ही कोरोना को मात देने में मददगार साबित हो सकती है।

जालंधर, मोहाली जिले में 67-67 लोग मिले कोरोना पाजिटिव

राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 67 मरीज जालंधर और मोहाली में पाए गए हैं। इसके अलावा बठिंडा में 55 और अमृतसर में 42 लोग संक्रमित मिले। इसी तरह  अगर मरने वालों की संख्या पर गौर करें तो इस दौरान कुल 16 मौतें राज्य में दर्ज की गई हैं। इनमें से अकेले बठिंडा जिले में चार, जालंधर और अमृतसर जिले में तीन-तीन लोग इसका शिकार बने हैं। इसी तरह लुधियाना में दो लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। राज्य में अब तक कुल 4,041 लोग कोरोना का शिकार बन चुके हैं।    

कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में- 1,31,518/495

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 3611/139

कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में- 123866/356

कुल मृत्यु/24 घंटे में- 4,041/16

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 2538610/22,643

यह भी पढ़़ें: HC की कड़ी टिप्‍प्‍णी, कहा- क्यों न लिख दें कि पंजाब सरकार संविधान के अनुसार चलने में नाकाम

यह भी पढ़़ें: अमृतसर में रावण की जगह भगवान राम का पुतला जलाया, 14 लोगों के खिलाफ केस, चार गिरफ्तार


यह भी पढ़़ें: बठिंडा में पराली के धुएं के कारण नहीं दिखने से ट्राले में घुसी कार, पांच लोगों की मौके पर ही मौत

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी