सीएम कैप्‍टन अमरिंदर बोले- लगातार स्‍वरूप बदल रहा है कोरोना, पंजाब में अब डेल्‍टा वेरियंट बना घातक

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने राज्‍य में काेरोना के नए वेरियंट को लेकर चिंता जताई है और इस पर अध्‍ययन की जरूरत बताई है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना लगातार स्‍वरूप बदल रहा है और डेल्‍टा वरियंट घातक साबित हाे रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:25 AM (IST)
सीएम कैप्‍टन अमरिंदर बोले- लगातार स्‍वरूप बदल रहा है कोरोना, पंजाब में अब डेल्‍टा वेरियंट बना घातक
पंजाब कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कोराेना के लगातार स्‍वरूप बदलने पर अध्‍ययन करने को जरूरी बताया है। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़,जेएनएन। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने काेरोना वायरस के लगातार स्‍वरूप बदलने को बड़ा खतरा बताया है। उन्‍होेंने विशेषज्ञों से इस पर ठोस अध्‍ययन करने को कहा है। कैप्‍टन ने कहा कि कोराेना वायरस लगातार अपना स्‍वरूप बदल रहा है। इसका डेल्‍टा वेरियंट घातक साबित हो रहा है।

कैप्‍टन ने कोरोना की रिव्यू बैठक के दौरान डा. गगनदीप कंग के नेतृत्व वाले विशेषज्ञों के समूह को कोरोना वायरस के नए रूप के संदर्भ में वैक्सीन के प्रभाव का अध्ययन शुरू करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वायरस के हर महीने बदलते स्वरूप में यह देखा गया है कि चाहे मार्च में 95 फीसद समस्या यूके वायरस के वेरिएंट के कारण थी और अप्रैल, 2021 में डेल्टा वायरस बढ़ना शुरू हुआ और मई तक यह हावी होकर करीब 90 फीसद तक पहुंच गया। आगे यह बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।

कहा, वायरस के नए रूप के संदर्भ में वैक्सीन के प्रभाव का हो अध्ययन

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि अब यह चिंता का विषय है कि पंजाब में वायरस का ब्राजील वेरियंट अप्रैल में एक फीसद से बढ़ना शुरू हुआ। उन्होंने कुछ अन्य सैंपलों का अध्ययन करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि स्पष्ट तस्वीर सामने लाने के साथ-साथ ठोस कार्ययोजना बनाई जा सके।

बैठक के दौरान कोरोना को लेकर राज्य के सलाहकार डा. केके तलवाड़ ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान वेंटीलेटर पर रहे मरीजों के आडिट का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों के समूह का गठन किया जा रहा है, जिससे भविष्य के लिए इस संबंध में जानकारी एकत्रित की जा सके। वहीं मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि डा. तलवाड़ पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में वायरस की सैंप¨लग के प्रबंधन की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस के सभी केस जांचने के आदेश भी दिए। राज्य में इस समय पर 441 केस हैं। बैठक में बताया गया कि इनमें से 51 का इलाज किया जा चुका है और 308 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। सेहत सचिव हुसन लाल ने बताया कि कुल 441 मामलों में से 388 केस पंजाब से हैं, जबकि बाकी केस अन्य राज्यों से हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी के इलाज के लिए दवाओं की उचित सप्लाई उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी