Corona Vaccination in Punjab: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टीकाकरण का शुभारंभ

Live Corona Vaccination in Punjab पंजाब में कोरोना टीकाकरण का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुभारंभ कर दिया है। कहा कि लोग बिना डर के टीका लगवाएं। राज्य में पहले दिन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। 59 स्थानों पर टीकाकरण होगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:12 PM (IST)
Corona Vaccination in Punjab: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टीकाकरण का शुभारंभ
फरीदकोट सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन दिखाता स्वास्थ्य कर्मी। जागरण

जेएनएन, चंडीगढ़। Live Corona Vaccination in Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह मोहाली से राज्य में कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ किया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से मांग की कि गरीबों को वैक्सीन मुफ्त लगाई जाए। कैप्टन ने लोगों से कहा कि वह वैक्सीनेशन से डरें नहीं, क्योंकि डॉक्टर कभी भी गलत टीका नहीं लगाते। सीएम ने कहा कि वह तो खुद भी टीका लगवाना चाहते थे, लेकिन केंद्र सरकार के निर्देशों के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे। राज्य में पहले दिन 59 स्थानों पर टीकाकरण हो रहा है। यहांं 5,900 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।

वैक्सीन की पहली खेप सभी जिलों के कोल्ड चेन स्टोरों में पहुंच चुकी है। टीकाकरण के लिए 59 स्थानों को चिन्हित किया गया है। एक सेंटर पर 100 टीके ही लगाए जाएंगे। सिर्फ रजिस्टर्ड लाभार्थियों (हेल्थ केयर वर्करों), जिनके विवरण कोविड पोर्टल पर दर्ज हैं। उनका ही टीकाकरण किया जा रहा है।

Happy that #Covid19 vaccination has commenced and we have started with healthworkers. We will gradually start vaccinating other people as well. I have written to PM @NarendraModi Ji to request him to provide free vaccination for lower income groups. pic.twitter.com/6ydWscQbZi

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 16, 2021

अमृतसर में वैक्सीनेशन से पहले विवाद

अमृतसर के सिविल अस्पताल में कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाने से इन्कार कर दिया। कर्मचारी नेता राकेश शर्मा ने कहा कि बड़े-बड़े अवार्ड लेने वाले अधिकारी कहां हैं। सबसे पहले यह अधिकारी वैक्सीन लगवाएं, ताकि कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके। जब तक कि सिविल सर्जन व आला अधिकारी वैक्सीन नहीं लगवाएंगे हेल्थ वर्कर भी आगे नहीं आएंगे। सिविल अस्पताल पहुंचे सहायक सिविल सर्जन अमरजीत सिंह व राकेश शर्मा के बीच इस बात को लेकर काफी देर तक बहस चलती रही। इसके बाद सिविल अस्पताल में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए डॉ. दिग्विजय सिंह आए। वह यहां मेडिकल अफसर हैं।

जिलों में भी टीकाकरण शुरू

फतेहगढ़ साहिब में पहला टीका एसएमओ डा. कुलदीप सिंह ने लगवाया, जबकि अभियान का शुभारंभ डिप्टी कमिश्नर अमृत कौर गिल ने किया। जिला अस्पताल में पहला टीका लगाया गया और इसके साथ ही पहले दिन तीन जगहों जिला अस्पताल फतेहगढ़ साहिब, सब डिवीजन मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल व खमाणों के कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण शुरू किया गया।

बठिंडा में  वैक्सीन का पहला टीका लगाते हुए बठिंडा एम्स के डायरेक्टर डॉ. डीके सिंह। जागरण

सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने कहा कि भारत को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इसमें किसी प्रकार का खतरा नहीं है। हमें समाज में फैली अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। फिलहाल फ्रंट लाइऩ पर काम करने वालों को वैक्सीन लगेगी। इसके उपरांत यह वैक्सीन प्रत्येक नागरिक के लिए उपलब्ध होगी। 

पटियाला जिले में माता कौशल्या अस्पताल में सांसद परनीत कौर ने टीकाकरण की शुरुआत की। पहला टीका सिविल सर्जन डॉक्टर सतिंदर सिंह को लगाया गया है। फरीदकोट मेंं विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लो की मौजूदगी में टीकाकरण के काम का शुभारंभ हुआ। 

किस जिले में कितनी डोज पहुंची अमृतसर 20,880 बरनाला 41,60 बठिंडा 12,430 फरीदकोट 5,030 फतेहगढ़ साहिब 4,400 फाजिल्का को 4,670 फिरोजपुर 6,200 गुरदासपुर 9,790 होशियारपुर को 9,570 जालंधर 16,490 कपूरथला 4,600 लुधियाना 36,510 मानसा 3,160 मोगा 2,600 पठानकोट 5,860 पटियाला 11,080 रूपनगर 6,360 संगरूर 7,660 एसएएस नगर 13,640 एसबीएस नगर 5,300 श्री मुक्तसर साहिब 5,420 तरनतारन 8,210

chat bot
आपका साथी