पंजाब में कोराेना ने 24 घंटे मेें 61 मरीजाें की जन ली, 2420 मिले संक्रमित, 1910 हुए ठीक

काेरोना वायरस ने पंजाब में पिछले 24 घंटे के दौरान 61 लोगों की जान ले ली। इस दौरान राज्य में 2420 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 1910 मरीज ठीक हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:50 AM (IST)
पंजाब में कोराेना ने 24 घंटे मेें 61 मरीजाें की जन ली, 2420 मिले संक्रमित, 1910 हुए ठीक

चंडीगढ़/जालंधर, जेएनएन। पंजाब सरकार के पूरा जोर लगाने के बावजूद राज्‍य मे काेरान संक्रमण की हालत काबू में नहीं आ रहा है और लोगों की मौत की संख्‍या में कमी नहीं हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान  61 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इस दौरान 2420 लोग कोराेना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में अमृतसर के एक अस्पताल के चार मुलाजिम भी शामिल हैं। अमृतसर में अब तक कोरोना के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में डटे 100 सेहत मुलाजिम संक्रमित हो चुके हैं। इनमें सिविल सर्जन भी शामिल है। इस दौरान राज्‍य में 1910 कोराेना मरीज ठीक भी हुए।

अमृतसर में सिविल सर्जन समेत सौ सेहत मुलाजिम हो चुके हैं संक्रमित

सेहत विभाग दावे कर रहा है कि राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में कोरोना के इलाज के पूरे प्रबंध हैं, वहीं होशियारपुर का सरकारी अस्पताल अब भी वेंटीलेटर का इंतजार कर रहा है। यहां हालात ऐसे हैं कि कोरोना के कारण मरीजों की हालत खराब होने पर वेंटीलेटर की कमी के चलते उन्हें दूसरे जिलों में रेफर किया जा रहा है। वहीं

लुधियाना में सबसे ज्यादा मरीज पॉजिटिव आने का क्रम जारी

राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज लुधियाना में संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान भी यहां सबसे ज्यादा 347 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई। इसके अलावा मोहाली में 239, अमृतसर में 224, जालंधर में 222, होशियारपुर में 145, पठानकोट में 143 और गुरदासपुर में 129 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह लुधियाना के बाद सबसे ज्यादा 11 अमृतसर और सात मौतें जालंधर में हुई हैं।

71 मरीज अब भी वेंटीलेटर पर

सेहत विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन पर नजर दौड़ाएं तो राज्य में पिले 24 घंटे के दौरान 71 लोगों की हालत नाजुक थी। इन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। इसी तरह 509 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को 76 मरीज वेंटीलेटर और 501 ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए थे। राहत की बात यह है कि शनिवार को 1910 लोग कोरोना को हराने में सफल भी हुए हैं। राज्य में अब भी कुल 95045 संक्रमितों में से 70373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

कोराेना मीटर

कुल केस/24 घंटे में- 95,045/2,420

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 21,933/449

कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में-70373/1,910

कुल मृत्यु/24 घंटे में- 2,739/61

कुल टेस्ट/24 घंटे में-1552393/28,381

chat bot
आपका साथी