CoronaVirus: संक्रमण की चपेट में अब तक आ चुके हैं PGI Chandigarh के 1457 हेल्थकेयर वर्कर

शहर में कोरोना संक्रमण खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं हेल्थ केयर वर्कर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ इस समय सबसे ज्यादा खतरे में है। विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ पीजीआइ के 1457 हेल्थकेयर वर्कर्स संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

By Ankesh KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:33 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:33 PM (IST)
CoronaVirus: संक्रमण की चपेट में अब तक आ चुके हैं PGI Chandigarh के 1457 हेल्थकेयर वर्कर
पीजीआइ चंडीगढ़ के 1457 हेल्थकेयर वर्कर आ चुके हैं कोरोना की चपेट में।

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सबसे बड़ी भूमिका डॉक्टर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स निभा रहे हैं। वहीं, कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा भी इन फ्रंटलाइन वॉरियर्स को ही है। शहर में कोरोना संक्रमण खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं हेल्थ केयर वर्कर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ इस समय सबसे ज्यादा खतरे में है।

इसके चलते पीजीआइ चंडीगढ़, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 और गवर्नमेंट मल्टी स्पेशएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 जैसे तमाम बड़े सरकारी चिकित्सा संस्थानों ने अपनी ओपीडी बंद कर दी है। पीजीआइ प्रशासन की मानें तो अब तक 1457 हेल्थ केयर वर्कर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि मौजूदा पीजीआइ के 219 हेल्थ केयर वर्कर आइसोलेशन में हैं। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 और गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में अब तक कुल ढाई सौ हेल्थ केयर वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

अब तक शहर के 31564 लोग आ चुके हैं कोरोना की चपेट में

शहर में अब तक एक 31,564 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है । इस समय शहर में 3307 कोरोना एक्टिव केस है जिन का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2785 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग अब तक शहर में 3,46,766 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। इनमें से 3,14,145 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। संक्रमण से शहर में अब तक 401 लोगों की मौत हो चुकी है।

शहर में आज इन 7 जगहों पर आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को शहर में सात जन्म तक मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी जो कि लोगों को निशुल्क कोरोना टेस्ट करेगी। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 17 बस स्टैंड, होटल माउंट व्यू, एएमयू रायपुर खुर्द, मौली जागरा, रेलवे स्टेशन चंडीगढ़, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हल्लोमाजरा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सेक्टर 38 और सेक्टर 8 मैं आज मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी जो कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्पॉट पर लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट करेगी।

chat bot
आपका साथी