चंडीगढ़ में मिले कोरोना संक्रमण के 54 नए केस

इसमें 37 पुरुष और 17 महिलाएं संक्रमित पाई गईं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:13 PM (IST)
चंडीगढ़ में मिले कोरोना संक्रमण के 54 नए केस
चंडीगढ़ में मिले कोरोना संक्रमण के 54 नए केस

जासं, चंडीगढ़ : शहर में बुधवार को 54 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इसमें 37 पुरुष और 17 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। शहर में अब तक 13,795 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस समय शहर में 744 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। इनका इलाज चल रहा है। बुधवार को 118 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शहर में अब तक 12,842 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में अब तक 97,841 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग की जा चुकी है। इनमें से 83,454 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 209 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को रैंडम सैंपलिग के जरिए 127 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट वीरवार दोपहर तक आएगी। पिछले 24 घंटे में शहर में 1,134 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिग की गई। पंचकूला में कोरोना से दो की मौत, 31 नए केस मिले

जासं, पंचकूला : जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। पिजौर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध और सेक्टर-16 निवासी 66 वर्षीय वृद्ध ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 31 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें पंचकूला के 30 मामले शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिले में 9078 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, इनमें से 6900 मामले पंचकूला से पॉजिटिव पाए गए हैं। इन पॉजिटिव मामलों में 6557 रोगी ठीक हो चुके हैं तथा अब जिले में केवल 234 एक्टिव मामले शेष रह गए हैं। विभाग द्वारा जिले में 83696 से अधिक आरटीपीसी सैंपल लिए गए हैं। बुधवार को कालका, बरवाला, अभयपुर, मनसा देवी कंप्लेक्स, मांधना, सेक्टर 6, 10, 11, 15 16, 20, 21, 25, 26 में नए केस मिले।

chat bot
आपका साथी