CoronaVirus: पंजाब में कम हो रहे कोरोना मरीज और रिकवरी भी बढ़ी, लेकिन मृत्‍युदर बनी टेंशन

CoronaVirus पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और कोरोना के मरीजों की रिकवरी भी बढ़ रही है। इसके बावजूद काेरोना मरीजों की मृत्‍युदर टेंशन बढ़ा रही है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 6947 नए मरीज मिले और 8552 ठीक हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:50 AM (IST)
CoronaVirus: पंजाब में कम हो रहे कोरोना मरीज और रिकवरी भी बढ़ी, लेकिन मृत्‍युदर बनी टेंशन
पंजाब में कोराेना संक्रमण के मामले अब घट रहे हैं। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़, जेएनएन। CoronaVirus: पंजाब में कोरोना वायरस को हराने वाले मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। वहीं, नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट आ रही है। इसके बावजूद मौत के आंकड़े अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान काेरोना के 194 मरीजों की मौत हो गई। लगातार चौथे दिन कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले ज्यादा रहा।

 6947 नए मामले आए सामने, 8552 ने दी कोरोना को मात

 पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 6947 नए मामले सामने आए तो कोरोना को मात देने वालों की संख्या 8552 रही। इसके साथ ही 17 दिन में पहली बार यह देखने को मिला कि लुधियाना में संक्रमण का ग्राफ नीचे आया है। 24 घंटे में यहां 851 नए मरीज सामने आए वहीं, मोहाली में यह संख्या 889 रही। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 73,616 हो गई है लेकिन इनमें से 419 अति गंभीर मरीज वेंटीलेटर और 9936 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

सक्रिय मरीजों का आंकड़ा घटकर 73616 हुआ, 419 मरीज वेंटीलेटर पर

सेहत विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान एसएएस नगर (मोहाली) में सबसे ज्यादा 889, लुधियाना में 851, मुक्तसर में 619, जालंधर में 586, बठिंडा में 521 संक्रमण के नए मामले सामने आए। छह जिले ऐसे भी रहे जहां पर मरीजों की संख्या 100 से नीचे रही। इनमें से फतेहगढ़ साहिब 98, मोगा 90, तरनतारन 83, बरनाला 72, एसबीएस नगर (नवांशहर) में 71 और कपूरथला में 38 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़ें: शिअद डेमोक्रेटिक और टकसाली ने बनाई शिअद संयुक्त पार्टी, नया नाम शिरोमणि अकाली दल संयुक्त

वहीं, लुधियाना सबसे ज्यादा 20, बठिंडा में 19, संगरूर में 18, अमृतसर में 17, फाजिल्का में 15, जालंधर में 13, गुरदासपुर में 12, पटियाला व मोहाली में 11-11, मुक्तसर में नौ, फिरोजपुर में आठ, कपूरथला में छह, होशियारपुर, बरनाला, एसबीएस नगर (नवांशहर) व फरीदकोट में पांच-पांच, फतेहगढ़ साहिब व मोगा में चार-चार, मानसा, तरनतारन व रूपनगर में दो-दो और पठानकोट में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी