फिर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, लगातार दूसरे दिन मिले सात नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। संक्रमण के मामलों का लगातार बढ़ना दोबारा चिता बढ़ाने लगा है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सात नए कोरोना मरीज मिले। यह आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:59 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:59 AM (IST)
फिर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, लगातार दूसरे दिन मिले सात नए संक्रमित
फिर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, लगातार दूसरे दिन मिले सात नए संक्रमित

जासं, चंडीगढ़ : कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। संक्रमण के मामलों का लगातार बढ़ना दोबारा चिता बढ़ाने लगा है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सात नए कोरोना मरीज मिले। यह आंकड़ा अब लगातार बढ़ रहा है। इससे एक्टिव केस बढ़कर 44 हो गए हैं। पिछले सात दिनों में संक्रमण के मामलों की संख्या औसतन पांच रही है। जबकि कुछ दिन पहले तक कम होकर यह एक या दो रह गई थी। वहीं सात दिनों में पॉजिटिविटी रेट 0.21 फीसद रहा है। मंगलवार को चार पुरुष व तीन महिलाएं संक्रमित पाई गई। इनमें सबसे अधिक तीन केस सेक्टर-14 में सामने आए। जबकि सेक्टर-18, 31, 38 और मनीमाजरा में एक-एक केस सामने आए। हालांकि अच्छी बात यह है कि चार मरीज ठीक होकर आइसोलेशन से बाहर भी आए। टेस्टिग स्केल को कम नहीं किया गया है। 24 घंटे में 2338 सैंपल टेस्ट किए गए। अक्तूबर के आखिर तक एक्टिव रहेंगे मिनी कोविड केयर सेंटर

मिनी कोविड केयर सेंटर अक्तूबर तक स्टैंडबाय मोड पर काम करते रहेंगे। अभी यह बंद नहीं होंगे। प्रशासन के प्रस्ताव को मानते हुए सामाजिक संगठनों ने मिनी कोविड केयर सेंटरों को अक्तूबर तक खोलने का निर्णय लिया है। कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसा न हो कि पहले की तरह हालात बिगड़ जाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार न हो। तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए यूटी प्रशासन ने संगठनों को दो विकल्प दिए थे एक तो वह इन्हें बंद कर वेन्यू खाली कर दें। दूसरा अपने खर्च पर सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था कर इसे अक्तूबर तक स्टैंडबाय मोड पर रखें। अगर जरूरत पड़े तो तुरंत इन्हें चालू किया जा सके। सात हजार लोगों ने लगवाया टीका

कोरोना संक्रमण से लड़ने का वैक्सीनेशन सबसे कारगर हथियार है। यह बात अब सब जान गए हैं। इस वजह से जमकर टीकाकरण हो रहा है। मंगलवार को 6919 लोगों ने कोरोना से बचने का टीका लगवाया। सबसे अधिक जोश 18 से 44 आयु वर्ग में दिख रहा है। इस वर्ग में 2224 ने पहली डोज तो 3528 ने दूसरी डोज लगवाई। इसके बाद 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की ज्यादातर वैक्सीनेशन हुई। अभी तक 12 लाख 87 हजार 79 वैक्सीनेशन डोज लग चुकी हैं। चंडीगढ़ की योग्य आबादी को पहली डोज लग चुकी है। अब ज्यादा संख्या में दूसरी डोज लग रही है। पिछले सात दिनों की बात करें तो औसत 8423 लोगों को रोजाना कोरोना के टीके लगे हैं।

chat bot
आपका साथी