कोरोना संक्रमित बच्चों का इलाज ईएसआइसी हॉस्पिटल में होगा

यूटी प्रशासन के आग्रह पर केंद्र सरकार ने ईएसआइसी हॉस्पिटल को उन्हें सौंपने की मंजूरी दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:55 PM (IST)
कोरोना संक्रमित बच्चों का इलाज ईएसआइसी हॉस्पिटल में होगा
कोरोना संक्रमित बच्चों का इलाज ईएसआइसी हॉस्पिटल में होगा

जागरण संवाददाता चंडीगढ़ : यूटी प्रशासन के आग्रह पर केंद्र सरकार ने ईएसआइसी हॉस्पिटल को उन्हें सौंपने की मंजूरी दे दी है। यह हॉस्पिटल अब यूटी प्रशासन ने टेकओवर कर लिया है। इस हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक विग होने की वजह से यहां पर कोविड-19 से संक्रमित बच्चों का इलाज होगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट युवाओं को भी संक्रमित कर रहा है। इसको देखते हुए उन्होंने प्रशासन को ऐसे एक्सक्लूसिव वार्ड को चिन्हित करने के आदेश दिए थे, जहां युवाओं का इलाज हो सके। ईएसआइ हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक विग है अब इसका इस्तेमाल इन युवाओं को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए किया जाएगा। प्रशासक बदनौर ने ईएसआइ हॉस्पिटल को उन्हें सौंपने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि इन दिनों कोरोना युवाओं को जमकर निशाना बना रहा है। केवल संक्रमित ही नहीं कर रही इससे युवाओं की मौत भी हो रही है। सोमवार को भी सेक्टर-8 के 21 वर्षीय युवक की मौत कोरोना से पीजीआइ में हुई थी। पीजीआइ में ऐसे बहुत से बच्चे उपचाराधीन हैं। अब कम लक्षण वाले मरीजों को ईएसआइसी हॉस्पिटल में रखा जा सकेगा। यहां इनके लिए अलग से पीडियाट्रिक विग तैयार होगा। जो विग पहले से बना है उसे कोविड को देखते हुए अपग्रेड किया जाएगा। गंभीर मरीजों को पीजीआइ, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में भेजा जाएगा। सात नए कंटेनमेंट जोन बनाए

कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को उन सात एरिया की पहचान की गई जहां ज्यादा केस मिले थे। उन्हें अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के चेयरपर्सन कम डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने यह आदेश जारी किए हैं। अब इन एरिया में मेडिकल टीमें स्क्रीनिग करेंगी। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिग के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएंगे और नगर निगम की टीम सेनिटाइज करेंगी।

chat bot
आपका साथी