Corona Curfew: चंडीगढ़ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, बिना परमिशन घूम रहे नौ लोग गिरफ्तार

कोरोना की रोकथाम के लिए चंडीगढ़ में वीकेंड कोरोना कर्फ्यू लागू है। ऐसे में बेवजह और बिना परमिशन घर से बाहर निकलने वालों को पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही नौ लोगों को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:31 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:31 PM (IST)
Corona Curfew: चंडीगढ़ में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, बिना परमिशन घूम रहे नौ लोग गिरफ्तार
कोरोना कर्फ्यू के दौरान वाहन चालकों से पूछताछ करते चंडीगढ़ पुलिस के जवान।

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिन-प्रतिदिन खतरनाक होती जा रही है। हालात यह हैं कि शहर में रोजाना नए मरीजों का आंकड़ा 800 को पार कर रहा है। इस संक्रमण के पर काबू पाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से वीकेंड कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। शनिवार को दिन में सख्ती के बात रात के समय विभिन्न थाना पुलिस ने एरिया में घूमते नौ लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई के बाद जमानत पर छोड़ा गया। वहीं, रविवार को भी पुलिस सड़कों पर है और वेबजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के तहत मनीमाजरा थाना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं सेक्टर 39 थाना पुलिस ने एक, सेक्टर-36 थाना पुलिस ने एक सेक्टर-31 थाना पुलिस ने एक, सेक्टर 34 थाना पुलिस ने एक, सेक्टर-49 थाना पुलिस ने एक और मलोया थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं।

जरूरी है तो बाहर निकलने से जान ले नियम

प्रशासन ने मूवमेंट पास बनाकर लोगों को आने जाने की भी छूट दी है। इसके ww.admser.chd.nic.in/dpc पर अप्लाई कर सकते हैं और 0172-2700076 या 0172-2700341 नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

वीकेंड कोरोना कर्फ्यू को दौरान ये सब रहेगा खुला

एटीएम, हॉस्पिटल या मेडिकल इस्टेब्लिशमेंट मैन्यूफेक्चरर, डिस्पेंसरियां, केमिस्ट, लेबोरेट्रीज, रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम्स खुले रहेंगे

दूध, डेयरी प्रोडक्ट्स, फल-सब्जियाें की दुकानें दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। सिर्फ होम डिलिवरी ही होगी

मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स या इंडस्ट्री खुली रहेगी

इंटर स्टेट जरूरी और गैर जरूरी सामान की मूवमेंट जारी रहेगी

रेस्टोरेंट, इटिंग प्लेस, होटल, फूड कोर्ट से केवल सिर्फ रात नौ बजे तक ही होम डिलिवरी होगी, वहां बैठकर खाना खाने पर पांबदी रहेगी।

गर्भवती महिलाएं और मरीजों को अस्पताल आने जाने में छूट रहेगीॉ

रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या आइएसबीटी से आने वाले विजिटर्स को छूट रहेगी

शादी में 50 लोग बुला सकेंगे। संबंधित एसडीएम की मंजूरी जरूरी। अंतिम संस्कार में 20 लोग

वैक्सीनेशन सेंटर, टेस्टिंग सेंटर खुले रहेंगे

वीकेंड कर्फ्यू में इन्हें आने-जाने की छूट

लाॅ एंड ऑर्डर/इमरजेंसी और म्यूनिसिपल सर्विसेज में लगे कर्मी, एग्ज्यूकेटिव मजिस्ट्रेट, पुलिस, मिल्ट्री, सीएपीएफ, हेल्थ, इलेक्ट्रिसिटी, फायर, मीडिया कर्मी, टेलिकाॅम सर्विसेज या फिर जिनकी कोविड में ड्यूटी है

chat bot
आपका साथी