Covid Cess: पंजाब में शराब हुई महंगी, लगा कोरोना सैस, 50 रुपये तक बढ़ जाएंगे दाम

पंजाब में शराब पर Covid Cess लगा दिया गया है। इससे शराब के दामों में 50 रुपये तक का इजाफा हो जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:05 PM (IST)
Covid Cess: पंजाब में शराब हुई महंगी, लगा कोरोना सैस, 50 रुपये तक बढ़ जाएंगे दाम
Covid Cess: पंजाब में शराब हुई महंगी, लगा कोरोना सैस, 50 रुपये तक बढ़ जाएंगे दाम

जेएनएन, चंडीगढ़। लॉकडाउन के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पंजाब सरकार ने शराब पर कोरोना सेस (Corona Covid Cess) लगा दिया है। यह एक जून से ही प्रभावी हो गया है। शराब की हर बोतल पर दो रुपये से लेकर 50 रुपये तक कोरोना सेस लगाया गया है। इससे सरकार को सालाना 145 करोड़ रुपये राजस्व इकट्ठा होने की उम्मीद है। कोरोना सेस से जुटाया गया पैसा कोरोना पर होने वाले खर्च पर ही इस्तेमाल होगा।

राज्य सरकार को अनुमान है कि 2020-21 के बजट अनुमान में आमदनी से तीस फीसद राजस्व यानी 26 हजार करोड़ रुपये कम मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व जुटाने के लिए कुछ सख्त फैसले लिए जा रहे हैं। कोरोना सेस लगाने के लिए 12 मई को मंत्री समूह का गठन किया गया था, जिनकी रिपोर्ट के बाद शराब पर अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी लगाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग से कहा कि शराब की ट्रांसपोर्टेशन का लाइसेंस देने के वक्त यह अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी वसूली जाए। मंत्री समूह की सिफारिश पर अंग्रेजी शराब, इंपोर्टेड बीयर पर यह ड्यूटी लगेगी।

कितना सेस (प्रति बोतल प्रति रुपये)

शराब            बोतल           हाफ     क्वार्टर

देसी शराब       5                3           3

अंग्रेजी शराब   10               6          4

बीयर              5

वाइन             10 

आरटीडी          5 

विदेशी शराब   50      30 (छोटा साइज)

विदेशी बीयर- 7

कोरोना से संबंधित कार्यों पर खर्च होगी राशि

मुख्य मंत्री ने आबकारी और कर विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि शराब से प्राप्त कोविड सैस कोरोना से संबंधित कामों पर खर्च किया जाएगा। यह सैस मौजूदा वर्ष दौरान एल -1/एल -13 (थोक लाइसेंस) से शराब की ट्रांसपोर्टेशन के परमिट जारी करते हुए वसूला जाएगा।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इससे पहले मंत्रियों के समूह जिसमें वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री, भवन निर्माण और शहरी विकास मंत्री, वन मंत्री शामिल थे, को शराब की बिक्री पर विशेष सैस/कोविड सैस लगाने के प्रस्ताव का मूूल्यांकन करन के लिए कहा था। बता दें, पंजाब का पड़ोसी राज्य हरियाणा पहले ही शराब पर कोविड-19 सेस (उपकर) लगा चुकी है। हरियाणा में शराब की एक बोतल दो रुपये से लेकर 20 रुपये तक महंगी हो गई है। 

यह भी पढ़ें: Control Room से Physical Distancing का पालन न करने वालों पर नजर, अमेरिका में बसे भारतीय ने बनाया एप

यह भी पढ़ें: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ नोबल पहुंची आप सांसद मान के घर के बाहर, शिक्षामंत्री ने घर बुला लिया ज्ञापन

यह भी पढ़ें: पंजाब में धार्मिक स्थल किए जा रहे सैनिटाइज, श्रद्धालुओं की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

यह भी पढ़ें: भीख मांग कर भी शहंशाह है राजू, PM मोदी हुए मुरीद, जानें कैसे कर रहा कोरोना सं‍कट में दूसरों की मदद

chat bot
आपका साथी